बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से आरती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नीलिमा की कहानी उन्हें बहुत अच्छी लगी। इस कहानी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर समाज में काफी बदलाव आ रहा है महिलाएं भी अब आगे बढ़ रही हैं और पुरुषों के साथ काँधे से काँधे मिला कर चल रही है।अब हर क्षेत्र में महिलाये है एवं महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड के मोहम्मदपुर गाव से उप मुखिया पम्मी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रही है और दुर्व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। 

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से आरती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उनके क्षेत्र में हो रहे जाती आधारित भेदभाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में एक छोटी जाती की महिला थी जो किसी काम से मुखिया के पास गयी थी लेकिन मुखिया ने उनके छोटी जाती का होने के कारण उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें आखरी में आने को कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में वही छोटी जाती की महिला उम्मीदवार खड़ी हुई थी। लेकिन उस महिला को किसी ने वोट नहीं दिया और वे जीत नहीं पायी

बिहार राज्य से निशा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं ,गांव में अनेक प्रकार की घटनायें होती हैं,जिसके कारण लड़कियों को बहुत कठिनाई सहना पड़ता है ,पंचायत एवं समाज में लड़कियों को एक सामान नज़र से नहीं देखा जाता है

बिहार राज्य के सारण जिला के रूद्रा पंचायत से धर्मशीला देवी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि वो अपने पंचायत की पंच हैं ,वो बताती पहले वो बैठकमें नहीं जाती थी तो गांव की औरतें बोलती थी ,कि पंच तो हो गयी है पर कुछ जानती नहीं है। मेरी पंचायत मेरी शक्ति के कार्यक्रम की बैठक में जाने लगी तो समझाया गया की पंचायत की बैठक में महिलाओं को भी हिस्सा लेना चाहिये। नीलिमा की कहानी से बहुत बदलाव आया है ,अभी बाढ़ के कारण जितने लोगो के घरों मर पानी घुसा है उनका फॉर्म भर कर जमा की हैं और मुखिया के यहाँ भगति दौड़ती हैं।

बिहार राज्य के जिला वैशाली के पंचायत करहरी से संगीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पंचायत की वार्ड सदस्य है मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी हुई है और अपने पंचायत में नल जल योजन पर काम कर रही है। इसके आलावा इन्होने सड़क कार्य और सर्वे का कार्य भी किया है

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहारी पंचायत से संगीता देवी जो वार्ड के पद पर कार्य करती हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं हैं,कि पंचायत की देख भाल करती हैं और ,सरकारी योजनाओ का कार्य करातीं हैं।

बिहार राज्य के उदयपुरचौबे से सोनाली मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि वो एक किशोरी हैं और आकांक्षा सेवा सदन मुज़फ़्फ़रपु से जुड़ी हुई हैं।किशोरियां अपने अधिकार के लिए जैसे स्कूल में शौचालय और खेलने के लिए खेल का मैदान होना चाहिए और आज़ादी मिलनी चाहिए ये सब बातों को पंचायत प्रतिनिधियों के सामने रखती हैं

Transcript Unavailable.