बिहार राज्य के सारण जिला के रूद्रा पंचायत से धर्मशीला देवी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि वो अपने पंचायत की पंच हैं ,वो बताती पहले वो बैठकमें नहीं जाती थी तो गांव की औरतें बोलती थी ,कि पंच तो हो गयी है पर कुछ जानती नहीं है। मेरी पंचायत मेरी शक्ति के कार्यक्रम की बैठक में जाने लगी तो समझाया गया की पंचायत की बैठक में महिलाओं को भी हिस्सा लेना चाहिये। नीलिमा की कहानी से बहुत बदलाव आया है ,अभी बाढ़ के कारण जितने लोगो के घरों मर पानी घुसा है उनका फॉर्म भर कर जमा की हैं और मुखिया के यहाँ भगति दौड़ती हैं।

बिहार राज्य के सारण जिला के कराही पंचायत से नंदनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई है। वह मीटिंग में जाती है तथा बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह कार्यकरम को खुद भी सुनती है और मम्मी को भी सुनाती है

बिहार राज्य के सारण जिला के कराही पंचायत से सुमित्रा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई है.उनका कहना है कि कार्यकरम सुनकर अच्छा लगता है। वह मीटिंग में जाकर अपने अधिकारों को समझती है।वह अपने मनरेगा काम के लिए आवाज उठायी है और अब वह काम भी करती है। वह कहती है कि नीलिमा की कहानी सुनकर हिम्मत बढ़ती है