बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम रहतानिया से खुशबू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई है।इन्हें नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है ।वही वह कहती है कि कोरोना महामारी के कारण न पढ़ाई कर पा रही है और न ही कुछ सीख पा रही है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम रहतानिया से निर्मला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई है।उन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगा। उसमे जो महिलाओ और लड़कियों की हिंसा के बारे में बताई जाती है इससे काफी दुःख होता है लेकिन इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।वही भी हर लड़की की तरह आगे बढ़ना चाहती है.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम रहतानिया से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह मेरी पंचायत मेरी शक्ति आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई है।इन्हें नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है तथा इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से कोमल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई है।इन्हें नीलिमा की कहानी कार्यकरम बहुत अच्छा लगता है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम रहतानिया से राधा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह मेरी पंचायत मेरी शक्ति आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मकदूमपुर कोदरिया पंचायत से रेखा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई है।उसमें जुड़ने से बहुत तरह की जानकारी मिली है तथा वह दीदी को भी जानकारी देती हैं।वही वह कहती है कि उनसे जितना होता है वह क्षेत्र में काम करती है

बिहार राज्य के सारण जिला के रूद्रा पंचायत से धर्मशीला देवी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि वो अपने पंचायत की पंच हैं ,वो बताती पहले वो बैठकमें नहीं जाती थी तो गांव की औरतें बोलती थी ,कि पंच तो हो गयी है पर कुछ जानती नहीं है। मेरी पंचायत मेरी शक्ति के कार्यक्रम की बैठक में जाने लगी तो समझाया गया की पंचायत की बैठक में महिलाओं को भी हिस्सा लेना चाहिये। नीलिमा की कहानी से बहुत बदलाव आया है ,अभी बाढ़ के कारण जितने लोगो के घरों मर पानी घुसा है उनका फॉर्म भर कर जमा की हैं और मुखिया के यहाँ भगति दौड़ती हैं।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि नीलिमा की कहानी सुन कर उनमे बहुत बदलाव आया है ,उनके माता पिता उनकी शादी करना चाहते थे इस लॉक डाउन में परन्तु उनको अपनी पढ़ाई करनी थी, आगे की घर वाले मान नहीं रहे थे। आशा संस्था की हेड आकांक्षा सेवा सदन की हेड को अपनी बात बतायी और उन्होंने उनके माता पिता को समझाया अब उनकी शादी रुक गयी है

बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से ज्योति कुमारी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि नीलिमा की कहानी सुन कर उनमे बहुत बदलाव आया है ,बैठक में जाने से बहुत सी बातों की जानकारी मिलती है। जेंडर भेदभाव के बारे में जानकी मिली उनके माता पिता उनकी शादी करना चाहते थे, इस लॉक डाउन में परन्तु उनको अपनी पढ़ाई करनी थी आगे की और घर वाले मान नहीं रहे थे। आशा संस्था की हेड आकांक्षा सेवा सदन की हेड को अपनी बात बतायी और उन्होंने उनके माता पिता को समझाया तो अब उनकी शादी रुक गयी है

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहरी पंचायत से चंदा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती हैं,कि उनको नीलिमा की कहानी अच्छी लगती है