उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला से सानिया कही मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि प्यार एक आग का दरिया है। प्यार में इंसान अपनी जान तक दे देता है।प्यार किसी से भी हो जाता है फिर चाहे वह माता -पिता तथा फ्रेंड कोई भी हो।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि प्यार एक आकर्षण है जो जिंदगी में हर एक लड़की को होता है। किसी को देखकर प्यार आना,एक अच्छी फीलिंग आना,कुछ अच्छा ना लगना ये प्यार है। अगर शादी हो और शादी में प्यार नहीं है तो शादी करना ही बेकार है क्योकि बिना प्यार वाली शादी के रिश्ते चलते ही नहीं है। बहुत जल्दी टूट जाते हैं और जिस रिश्ते में प्यार होता है वह रिश्ता अंत तक जाता हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला से मुन्नी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि नीलम की कहानी से सीख मिली है और आगे बढ़ रही हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के ग्राम दौना से सबनूर मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि नीलिमा की कहानी सुनी बहुत अच्छी लगी। उन्होंने कहा की लॉकडाउन के दौरान जो भी महिला और पुरुष बाहर से आये उन सभी को बहुत दिक्कत हुई

उत्तरप्रदेश राज्य के हाजीयापुर से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि अगर कोई इंसान स्वस्थ नहीं होगा तो वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभा पायेगा। इंसान को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ होना जरुरी है। स्वस्थ होने पर ही हमें अच्छी बातें समझ में आएगी अगर हम मन से स्वस्थ नहीं होंगे तो इसका बुरा असर हम पर पड़ेगा .

उत्तरप्रदेश राज्य के हाजीयापुर से सुधा किशोरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि अगर हमारा स्वास्थ सही नहीं होगा तो हमारा मन किसी भी काम में नहीं लगेगा चाहे वह पढ़ने में हो या घर के कामो में मन नहीं लगेगा। जिस भी महिला का स्वास्थ सही नहीं होगा उसका मासिक धर्म सही से नहीं होगा तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म नहीं दे सकेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली के ग्राम लटूरी से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हें नीलिमा की कहानी से बहुत अधिक प्रेरणा मिली है।वह कहती है कि कहानी सुनकर पता चला कि घरेलू हिंसा महिलाओं के साथ ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ भी होती है, बुजुर्गों के साथ भी होती है और ट्रांसजेंडर के साथ भी होती है. इसलिए किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए। अगर कोई किसी को मारता पीटता है या अपशब्द कहते है तो यह भी घरेलू हिंसा में आता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे लोग बहुत गरीब है उनके माता पिता भी चाहते है की वे पढ़े पर वे पढ़ नहीं पा रही है।वह पढ़ लिख कर टीचर बनना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला से सताक्षी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें नीलिमा की कहानी बहुत अच्छी लगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वे एक लड़की से मिली थी जिसका माहवारी चल रहा था। लेकिन उस लड़की को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी के माहवारी क्या होती है। जिस कारण उसके स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा था एवं उसे चक्कर भी आ रहे थे

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती हैं की वह मेरी शक्ति मेरी पंचायत की सदस्य हैं और बैठक में जाती हैं और सुनती है।