उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि प्यार एक आकर्षण है जो जिंदगी में हर एक लड़की को होता है। किसी को देखकर प्यार आना,एक अच्छी फीलिंग आना,कुछ अच्छा ना लगना ये प्यार है। अगर शादी हो और शादी में प्यार नहीं है तो शादी करना ही बेकार है क्योकि बिना प्यार वाली शादी के रिश्ते चलते ही नहीं है। बहुत जल्दी टूट जाते हैं और जिस रिश्ते में प्यार होता है वह रिश्ता अंत तक जाता हैं।