जहरखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से चंचला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के कारण खाने -पीने में दिक्कत हो रही है तथा बच्चा को पढ़ाने में भी परेशानी हो रही है।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड चुरचू से जसमतिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में बहुत दक्कत हुई ,सर्कार की तरफ से राशन में केवल चावल मिलता है। डीलर कुछ नहीं देता है

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के चुरचू प्रखंड से सविता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कोरोना महामारी के दौरान लोगो को बहुत परेशानी हो रही थी। दुकान बंद था तो किसी का घर में चावल नहीं था जिसकी वजह से वे खाना भी नहीं बना पा रही थी

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से शबनम खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन के कारण उनकी बेटी बैठक में शामिल नहीं हो पा रही थी है.लॉकडाउन में सबको खाने पीने की बहुत परेशानी थी

झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला के विकास प्रखंड से सुनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण उन्हें बहुत परेशानी रही है ,बच्चों की भी पढाई छूट रही है। काम धाम नहीं होने के कारण पैसे की भी दिक्कत हो रही है और जब तक पैसे नहीं होंगे तो क्या खायेगी स्कूल से भी जो राशन मिलता था वो भी अब नहीं मिल रहा है

झारखं राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से अनिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि उनको लॉक डाउन के दौरान उनको बहुत परेशानी हुई उनके पति बाहर रहते है ,उन्हें आने में दिक्कत हुई। डीलर द्वारा राशन में सिर्फ चावल दिया जाता है ,परन्तु उससे तो केवल पेट भरेगा उसके साथ साथ तो और भी बहुत कुछ की जरुरत पड़ती है।अनिता देवी चाहतीं है कि उनकी समस्या का समाधान होता तो अच्छी बात होती।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बड़का से मुनिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि खाना खाने की बहुत दिक्कत हो गयी है। दो माह से कुछ नहीं मिल रहा है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से सुषमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है, की लॉक डाउन के दौरान अपने परिवार वालों के साथ रही अच्छे से खाना पीना हुआ घर पर सब के साथ। उनका कहना है ,कि लॉक डाउन के पहले जितनेअच्छे से खाना पीना नहीं होता था उससे अच्छा लॉक डाउन के दौरान हुआ।उन्हें सरकार द्वारा राशन की सुविधा मिली। घर से बहार निकलने पर मास्क लगा कर निकलती थी और सावधानी का ध्यान रखतीं थी।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से फिरोजी खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन में इन्हें तीन महीने तक घर घर जाकर मुफ्त राशन मिला है।वही प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत इन्हें तीन महीने तक पांच सौ रूपये का फंड आया।वही गरीब लोगो के लिए फॉर्म भरे है उनका पैसा आना है।वही जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं था उन लोगों को राशन कार्ड बनवाये तथा गरीब के लिए कोई सुविधा नहीं था तभी महिला लोग मिलकर खाना बनाकर देती है

झारखण्ड राज्य के लोवागङ्ढा पंचायत के जिला चतरा से मालती देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि कोरोना वायरस और सरकार द्वारा लॉकडाउन के हर नियमों का पालन किया। साथ ही खाने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा