झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से तब्बसूम खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में कोई योजना का लाभ नहीं मिला है

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से रेहाना खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे जितना भी काम शुरू की है सब अधूरा है कोई पूरा नहीं हुआ है और इसका कारण है लॉकडाउन।

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में पैसे की कमी से सैनेटाइजर की पूर्ति नहीं कर पा रही हैं। यह मेडिकल या दुकानों में सस्ते दर पर उपलब्ध नहीं होती है इसके वजह से मैं अपने हाथों को सैनेटाइजर नहीं कर पा रही हूं हम लोगों को महिला मुक्ति संस्था से माल मिल गया है पूरी करें

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बड़का से मुनिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि खाना खाने की बहुत दिक्कत हो गयी है। दो माह से कुछ नहीं मिल रहा है

झारखण्ड राज्य से आसिया खातून मोबाइल वाणी के ,माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन के दौरान कुछ अच्छा लगा कुछ बुरा लगा।सरकार की तरफ से राशन दिया गया एवं मुफ्त में 500 की राशियाँ दी गयी पूरा परिवार एक साथ रहा। मोदी सरकार द्वारा बहुत कुछ दया गया पैसा राशन ,अभी सब कुछ ठीक है।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से फिरोजी खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन में इन्हें तीन महीने तक घर घर जाकर मुफ्त राशन मिला है।वही प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत इन्हें तीन महीने तक पांच सौ रूपये का फंड आया।वही गरीब लोगो के लिए फॉर्म भरे है उनका पैसा आना है।वही जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं था उन लोगों को राशन कार्ड बनवाये तथा गरीब के लिए कोई सुविधा नहीं था तभी महिला लोग मिलकर खाना बनाकर देती है

झारखंड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की जननी सुरक्षा योजना में ना पैसा मिल रहा है ना देखने के लिए 9 महीने से कोई आशा और स्वस्थ्य कर्मचारी आई है | सरकार जो बहुत सारी बातों की दावा करती है कोई भी कार्य नहीं करते है | अस्पताल में अगर किसका बच्चा हुआ तो उनसे पैसा वसूला किया जा रहा है | सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाया जाये की अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए |

झारखण्ड राज्य से रामकिशुन विश्वकर्मा मोबाइल से कहते है कि वृद्धा पेंशन नहीं आ रहा है भूखो मर रहे है। इस समय कहाँ कमाने जाये बहुत दिक्कत है। मदद कीजिये

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड से कुसुम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पति के मरे हुए पाँच साल हो गए हैं। लेकिन सरकार के तरह से अभी तक इंदिरा आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला और साथ ही बिधवा पेंशन भी नहीं मिला

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से प्रदीप मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है