झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ से रंजू देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताई की वे अपने घर में अकेले कमाने वाली सदस्य है और उनके ऊपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी है | वे काम कर बच्चों का भरण-पोषण करती हैं और चाहती कि उनकी बेटी भी पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपने पैरों पर खडा हो सके ताकि किसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े |

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के ग्राम बेड़ाहरियरा से सुमन कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि गांव में जो प्रवासी बाहर से कमा कर आये है ,वो जिस चापाकल में नाहा रहे है, उस जगह किसी को नहीं जाना है ,क्यूंकि वो कोरोना ले कर ही आया है, उनके साथ कोई आना जाना नहीं करते है, उनके साथ एक प्रकार का भेद भाव ही किया जा रहा है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के ग्राम बेड़ाहरियरा से अनिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि गांव में जो प्रवासी बाहर से कमा कर आये है ,वो जिस चापाकल में नाहा रहे है, उस जगह किसी को नहीं जाना है ,क्यूंकि वो कोरोना ले कर ही आया है, उनके साथ कोई आना जाना नहीं करते है, उनके साथ एक प्रकार का भेद भाव ही किया जा रहा है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड से सुनीता हंगरम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण पढ़ाई छूट गयी है,ऊपर से कोरोना वायरस कि महामारी इससे बचने के लिए कोई उपाय लगायेंगी और कोरोना वायरस को दूर भगायेंगी ,लोगों को जागरूक करेंगी और साफ़ सफाई का ध्यान रखेंगी अपने हाथो को बार बार साबुन से धोते रहेंगी

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड के लोठे बस्ती से मुस्कान सोरेन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि इस लॉक डाउन के कारन पढाई भी छूट गयी है,जिसके कारण बहुत समस्या हो रही है

जब इंसान खुद के साथ साथ दूसरों की परवाह भी करता है तो वो समाज में इंसानियत का उदाहरण पेश करता है। पंजाब में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ इसी प्रकार सभी के लिए एक उदाहरण बना। जीत गई जिंदगी के तहत इस व्यक्ति की कहानी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।

झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के गंगाड़ी पंचायत से शिवानी सरदार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गांव में मुख्यमंत्री योजना दीदी किचन में काम कर रही हैं एवं खाना खाने जितने लोग आते हैं,उन्हें कोरोना वायरस के बारे में बताती हैं। जैसे-खाने से पहले साबुन से हाथ धोना,सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना,जरुरी काम पर हमेशा मास्क पहन कर निकलना,अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकलना ,इत्यादि।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड से आशीष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन के कारण वे गृहकार्यों में मां की सहायता करते हैं और पापा के साथ खेती में जा कर काम करते हैं |