उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर जखनिया प्रखंड से अखिलेश मिश्रा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आने वाले सप्ताह से दूध विक्रेता जो निश्चित मात्रा में किसी मिठाई की दुकान या दूध से बनने वाली सामग्री विक्रेता को दूध बेचते हैं और यदि उन्होंने लाइसेंस नहीं बनवाया है तो उन्हें खाद्यसुरक्षा विभाग में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा ।अन्यथा अगले सप्ताह से ऐसे दूध विक्रेता जो भारी मात्रा में किसी प्रतिष्ठान या दुकान को दूध की नियमित आपूर्ति करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।
उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पोलियो ग्रस्त ऐसे दिव्यांगजन जिनकी उम्र 24 वर्ष तक है, सरकार ने उनके लिए निशुल्क पोलियो करेक्टिव शिविर का आयोजन किया है।ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि सभी विकास खण्डो एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के पोलियो ग्रस्त दिव्यांगों का 22 एवं 23 फरवरी को पंजीकरण और परिक्षण ज़िला चिकित्सालय में किया जाएगा। 23 और 24 फरवरी को चयनित दिव्यांगजन अपना ऑपरेशन ज़िला चिकित्सालय में करवा सकते है।लाभार्थियों को अस्पताल में ऑपरेशन व ठहरने की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर जखनिया प्रखंड से अखिलेश मिश्रा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को मिशन मोड़ में 23 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की सुविधा का निर्णय सरकार ने लिया है। जिला कृषिअधिकारी ने बताया कि सभी लाभार्थी अपने खाते से संबंधित बैंक में एक पन्ने का फार्म भर कर किसान ऋण लेने की योजना का लाभ ले सकते हैं।सरकार ने कुछ किसान भाइयों के किसान ऋण की योजना का लाभ लेने के लिए खुद-ब-खुद उनके नाम अपडेट कर दिए हैं। साथ ही साथ ऐसे किसान भाई जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है वे आधार की कॉपी संबंधित बैंक पासबुक की कॉपी एवं खसरा-खतौनी की नकल बैंक पर देकर तथा एक पन्ने का फार्म भर कर आवेदन कर सकते हैं।
Transcript Unavailable.
गोलिया पार मैं शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे कौवा को लाइन मारने की वजह से 11000 वोल्टेज का तार टूटा
दुल्लापुर गाजीपुर रेल की भूमि अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए रेल प्रशासन ने आज खूब तांडव मचाया रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से स्थानीय पुलिस व रेल प्रशासन के पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें बिना एलॉटमेंट की की जा रही दुकानें तथा एलॉटमेंट की हुई दुकानों को भी दिशा निर्देश देकर अन्य जगह कब्जा दिया गया इस क्रम में रेलवे गेट के उस पार सड़क के उत्तरी साइड कुछ ऐसे दुकानदारों को जिन्होंने एलॉटमेंट तो कराया था परंतु रेलवे किसी कार्य के बस इन दुकानों को सड़क के पश्चिमी साइड शिफ्ट कराने की सोच रहा था इसी क्रम में एलॉटमेंट किए हुए दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर दी गई थी परंतु अब तक दुकानदारों द्वारा रेल प्रशासन की सूचना को गंभीरता से ना लिए जाने के कारण आज रेल प्रशासन ने मैं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जेसीबी के सहारे खूब तांडव मचाया मौके पर अपार जनसमूह इकट्ठा रहा तथा लोग बाग इस दृश्य का नजारा देखते रहे आपको बताते चलें वर्तमान समय में रेलवे ने अपनी खाली जमीनों में रेलवे के कारखाने तथा कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से इन जमीनों को खाली कराया है
हम लोग डिजिटल पेमेंट के लिए अब थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं इनमें अक्सर ट्रांजैक्शन करने के लिए एक केवाईसी अपडेट करने को कहता है पहले तो के वासी सिर्फ असल पहचान और बैंकिंग से चोटी के मद्देनजर होती थी लेकिन अब यह धोखे बाजो के लिए साइबर फ्रॉड करने का एक अन्य तरीका बन गया है इस जाओ शादी की वजह से बहुत से लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं और भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा है ऐसे में या जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसे जहाजों के झांसे में से कैसे बचा जाए आगे जानकारी देने के लिए मेरे द्वारा प्रसारित किए गए ऑडियो पर क्लिक करें
आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीसरी बार भाजपा की कृष्ण रूपी केजरीवाल की सरकार से लिए गए तमाम सैनिकों के के साथ भी लड़ाई लड़कर अर्जुन रूपी केजरीवाल को परास्त नहीं कर सके क्योंकि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का काम तो दोस्तों वाकई में धरातल पर दिख रहा है ऐसा काम जिस कारण से आम आदमी खुश नजर आए तो भला ऐसे नेता को दिल्ली की जनता क्यों ना सर माथे पर बैठाए भारतीय जनता पार्टी कि सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात का प्रसारण अक्सर टीवी चैनलों और आकाशवाणी के माध्यम से आम आदमी तो सुनता है परंतु क्या भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी गरीबों के मन की बात सुनी है अगर सुनी होती तो शायद आज रसोई की सामग्री से लेकर गरीबों और ग्रामीणों के घरों में काम आने वाली अनेकों वस्तुएं तथा खाद्य सामग्री का महंगा हो जाना तथा मिट्टी के तेल की नियमित कटौती तथा बसों तथा ट्रेनों का किराया का बढ़ना क्या यह नहीं दर्शाता की ग्रामीणों को इस सरकार से कुछ मिलने वाला नहीं है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को जो तोहफा दिया है और देता चला आ रहा है वह काबिले तारीफ है ऐसे समय में अगर दिल्ली वालों ने दिल से केजरीवाल जी के द्वारा किए गए कार्यों को भुला दिया तो फिर भारतीय जनता पार्टी के चक्कर में पड़कर अच्छे दिन आने की आस में अन्य प्रदेशों जैसे बुरे दिन उस प्रदेशवासियों के लिए तोहफे में मिलने की उम्मीद है इसीलिए मैं कहता हूं श्रोताओं की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी का काम बोलता है और भाजपा सरकार का केवल नाम बोलता है
यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों। को। दिए टिप्स ’ टाइम टेबल बनाकर रोज मुश्किल विषय को समय जरूर दें और आसान विषयों को तीसरे दिन जरूर रिवाइज करें। ’ सेंपल पेपर हल करें और अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के संपर्क में बने रहें। ’ सेंपल पेपर जब हल करें तो सोच लें कि हम बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। उतने ही समय में पूरे पेपर को समाप्त कर टीचर के माध्यम से उसका मूल्यांकन कराएं। ’ सेंपल पेपर हल करते समय कुछ रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल करें, इससे खुद को कार्य करने में अच्छा लगेगा और बोरियत भी नहीं होगी। डायग्राम, हेडिंग को अलग-अलग रंगों से बनाएं। ’ शब्द सीमा में उत्तर लिखें, जितना पूछा जाएगा केवल उतने का ही जवाब दें। ’ अपने समय की कीमत को जाने और लगातार प्रयास जारी रखें। घबराएं बिल्कुल नहीं
मोबाईल वाणी ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह द्वारा मंगलवार को थाना जंगीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, रजिस्टरों का रख रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई , बैरक व भोजनालय इत्यादि को चेक किया गया। कार्यरत कर्मचारियों से जनसुनवाई के दौरान पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं इत्यादि के बारे में पूछताछ किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।