कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है इस वायरस की पहुंच अब तक 97 देशों तक हो चुकी है वहीं दुनियाभर में एक लाख 2198 लोग संक्रमित वह दुनिया भर के 3491 लोगों की मौत भी हो चुकी है अतः इस विषय में जानकारी ही बचाव है के तहत कुछ ऐसे टिप्स आपको दिए जा रहे हैं जिसको अपना कर आप सुरक्षित रह सकते हैं
इस बार होली के रंग में भंग डाल सकता है मौसम का हाल 8 और 9 मार्च को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से हल्की से मध्यम बारिश के आसार प्रदेश में नजर आ रहे हैं मौसम में होने वाले इस बदलाव का असर 14 मार्च तक रहने का अनुमान है इससे लखनऊ समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं
खबर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की है जहां योगेश चौहान नाम के युवक को थाने बुलाकर एक कांस्टेबल द्वारा विपक्षी से पैसा लेकर पिटाई करने का आरोप लगा है दुल्लहपुर बाजार के योगेश चौहान मेडिकल स्टोर व आर ओ प्लांट व्यवसाई हैं आर ओ प्लांट के व्यवसाई को कांस्टेबल संदीप पाण्डेय द्वारा थाने बुलाकर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है व्यवसाई का कहना है कि मेरे द्वारा कई लाख रुपए का ईट भट्ठा मालिक के यहां से लिया गया जिसका करीब एक लाख रुपए भट्ठा मालिक का मेरे यहां बकाया रह गया जिसकी बाबत पक्की रसीद मांगने व पक्की रसीद मिलने के उपरांत एक लाख रुपये देने की बात कहीं गई जिसको लेकर भट्ठा मालिक थाने पहुंच गया तथा वहां पहले से मौजूद संदीप तिवारी नाम के कांस्टेबल से मुलाकात हुई जिसके बाद कांस्टेबल संदीप तिवारी ने व्यवसाई को थाने बुलाया तथा थप्पड़ जड़ दिया इस बात को लेकर व्यापारी आश्चर्यचकित रह गया ये सरकार की कथनी और करनी में फर्क को दर्शाता है जहां सरकार एक तरफ व्यापारियों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ से सरकार के वर्दीधारी गुंडे कहीं ना कहीं से व्यापारियों और व्यवसायियों का शोषण करते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण पत्रकार क्या किसी तरह का सरकार द्वारा सम्मान पाने की अधिकारी नहीं है मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी जा रही सहूलियत व सम्मान ग्रामीण पत्रकारों को सोचने पर मजबूर कर देती है दिन भर क्षेत्र में खबरों की कवरेज के लिए भागदौड़ और उस पर भी प्रेस द्वारा केवल नाममात्र का भत्ता उपलब्ध करा ना इसके बाद भी सरकारों द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की अपेक्षाएं कहीं ना कहीं से ग्रामीण पत्रकारों को पीड़ा दे जाती हैं
दुल्लाहपुर थाने पर आज दिनांक 26/02/ 2020 को पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा भुड़कुड़ा ने किया क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के द्वारा यह बताया गया कि होली का त्यौहार नजदीक है इसके मद्देनजर किसी भी तरह का कोई भी विवाद नई जगह होलिका जलाने या पुरानी जगह पे होलिका दहन के वास्ते ना होने पाए अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो आपसी सहमत को बनाये रख कर शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा ही त्वरित निस्तारण कर दिया जाएं !इस मौके पर भुवाल यादव, अखिलेश यादव, गुड्डू राजभर ,मनीष यादव, जब्बार अंसारी ,मारकंडे राजभर ,समेत कई प्रधान उपस्थित थे।
उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा की बातचीत महेंद्र राजभर से गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से हुई। महेंद्र ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने के बाद उनके पीछे से कुछ युवकों द्वारा चालबाज़ी से उनका पिन जान कर उनके खाते से 50 हज़ार रूपए की निकासी कर ले गए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी वार्ता।
नवागत थानाध्यक्ष दुल्लापुर विनीत राय के थाने पर कार्यभार संभालते ही क्षेत्राधिकारी भूखा द्वारा थाने पर क्षेत्र के सम्मानित व संभ्रांत लोगों के साथ-साथ पत्रकारों की भी मीटिंग का आयोजन किया गया आपको बता दें कि थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी का स्थानांतरण थाना नंदगंज वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष नंदगंज विनीत राय को दुल्लापुर थाने की कमान सौंपी गई जैसा की आप सभी जानते हैं कि थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी का कार्यकाल लोगों को संतुष्टि एवं न्याय प्रद नहीं लगा इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भुरकुंडा श्री कुलभूषण ओझा द्वारा नए थानाध्यक्ष से आमजन के सहयोग से न्याय संगत फैसले करने तथा भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने तथा जनसमस्याओं का निस्तारण आमजन के साथ मिल बैठकर करने व कराने का आश्वासन दिया आगे देखना होगा कि नए थाना अध्यक्ष का कार्यकाल व आपसी सौहार्द के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया व समस्याओं को हल कराने का तरीका क्या होगा यह वक्त ही बताएगा
हमेशा तेज गति से चलना कभी-कभार आपके बनते हुए काम को भी बिगाड़ सकता है कहानी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
हमारे देश में बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक को लेकर कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं। ताकि आज की बेटियां देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सके। आपको बता दें की अगर में बेटी का जन्म हुआ है तो आप तुरंत ही उसका पंजीकरण कन्या सुमंगला योजना में करा लें। इस योजना में पंजीकरण कराने पर उत्तर प्रदेश सरकार बेटी की शिक्षा के लिए 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ऐसे करें आवेदन। आप इस योजना के तहत वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन फॉर्म भरकर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं। किसे मिलेगा लाभ। इस योजना का लाभ उसे मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपए तक ही होनी चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। आपको बता दें की परिवार की अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 6 चरणों में मिलेगी सहायता राशि। 1 .बालिका के जन्म होने पर दो हजार रुपए। 2 .एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर एक हजार रुपए। 3 .कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार रुपए। 4 .कक्षा पांच में प्रवेश पर दो हजार रुपए। 5 .कक्षा 9 में प्रवेश पर तीन हजार रुपए। 6 .10वीं/12वीं पास करके स्नातक/दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स पर पांच हजार रुपए।
दुल्लापुर गाजीपुर देवा के प्राचीन पोखरे पर अखिलेश यादव की सरकार में निर्माणाधीन पानी की टंकी का काम तो पूरा हो चुका है परंतु जलापूर्ति अभी सुनिश्चित नहीं हो सकी है पाइप लाइनों के बिछाए जाने का काम 90% पूरा हो जाने के बाद शेष बचे के लिए 10 परसेंट काम को पूरा होने में महीनों का वक्त गुजर गया परंतु अभी मुख्य पाइप लाइन से लिंक पाइप लाइनों को जोड़ने का काम आधा अधूरा पड़ा है यही कारण है की गर्मी नजदीक आने के बाद भी दुल्लापुर एवं देवा वासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की आस अभी तक पूरी नहीं हो सकी है