Transcript Unavailable.

अगर आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं साक्षात भोलेनाथ का दर्शन करना चाहते हैं तो इस यात्रा का पंजीकरण परा प्रारंभ हो चुका है उत्तर प्रदेश के निवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जाना भी सुनिश्चित है अनुदान की राशि ₹100000 है जो यात्री को यात्रा प्रारंभ करने के समय सरकार द्वारा उपलब्ध होगी इस यात्रा के लिए निम्न नंबरों पर पंजीकरण कराना होगा

प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी इसी क्रम में प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित चार और संदिग्ध लोगों में बुखार और शुरू के प्रारंभिक लक्षण मिले हैं इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें 2 मरीज अलीगढ़ जबकि एक-एक मरीज फर्रुखाबाद व लखीमपुर खीरी में मिला है सभी के ब्लड और स्वयं के नमूने इन आईबी पुणे और केजीएमयू लखनऊ में जांच के लिए भेजे गए हैं अब तक कुल 49 मरीजों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है इनमें से 30 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है शेष की रिपोर्ट अभी तक अस्पताल प्रशासन को मिल नहीं सकी है

उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया के अलीपुर मर्दा से अखिलेश मिश्रा गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी सेवाओं को विस्तार देने के लिए जखनियां तहसील पर 13 फरवरी को संविदा पद पर चालकों की भर्ती के लिए मेले का आयोजन कर रहा है अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और आप कम से कम जूनियर हाई स्कूल पास हैं तथा आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप इस मेले में संविदा पद पर चालक भर्ती मेले में अपने कागजात जमा कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में चालक पद पर सेवा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं

गोड़उर सी ़एस़़ ़सी ़ पर कुष्ठ रोग के विरोध में एक दिवसीय बैठक कुशल पूर्वक संपन्न हुआ।

मोबाईल वाणी ग़ाज़ीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जखनिया में मंगलवार को जिलाधिकारी ओेम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 172 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 2 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणो को एक सप्ताह मे स्थलीय सत्यापन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त तहसीलो की सूचना अनुसार 719 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 23 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में 131 आवेदन पत्रो में 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 55 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 2 का निस्तारण किया गया। तहसील मोहम्मदाबाद में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 103 आवेदन पत्रो में 4 का निस्तारण किया गया। जमानियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 94 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया । सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 59 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में 105 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

दुल्लहपुर गाज़ीपुर आर एस हॉस्पिटल के पास मकान बनाकर निवास कर रहा परिवार भी चोरो के गिरफ्त में आ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आर एस हॉस्पिटल के पास मकान बनाकर रह रहे राजेन्द्र यादव पुत्र रामपति यादव विगत चार- पाँच सालों से नया मकान बनाकर ग्राम सभा देवां स्थित आर एस हॉस्पिटल के पास में बने नए मकान में ही सपरिवार निवास करते है आज रात्रि कालिन बेला में 03/02/2020 को चोरो ने चैनल में चोरो ने भीतर से ताला लगाकर सो रहे परिवार के ताले को रॉड के सहारे तोड़ कर घर मे घुस गए और घुसने के बाद सो रहे परिवार के कमरे की कुंडी को बंद कर दिया शेष बाकी बचे कमरो को चोरो ने भली भांति खंगाला और पीड़ित परिवार के कथना अनुसार नकदी व अन्य वस्तुओं समेत लगभग 50 हजार रुपये तक का सामान चुरा ले गए ग्रामीणों में चर्चा है कि आय दिन हो रही चोरियां जिनमे डी जे संचालक की दुकान का सटर तोड़कर लाखों का डी जे लेकर चम्पत हो जाना ,वही दूसरी घटना डी जे संचालक की दुकान से थोड़ी ही दूर पर स्थित नन्दु राम की बोलेरो को लेकर चम्पत हो जाना तथा इसी क्रम में नायकडीह बाजार में कई दुकानों में चोरी होना तथा आज बीती रात राजेंद्र यादव के घर में चोरी हो जाना पुलिस की नाकामी को दिखाने के लिए काफी है ।

Transcript Unavailable.

दुल्लापुर गाजीपुर गाजीपुर भाजपा द्वारा प्रायोजित गंगा संकल्प यात्रा कहीं ना कहीं से लोगों को फिर से एक बार बरगलाने और अपनी झोली में लाने की यात्रा है इस यात्रा के माध्यम से भागीरथी प्रयासों को अपने से जोड़कर भाजपा जन अपनी झोली में गंगा को अपने द्वारा लाने यानी कि भागीरथी द्वारा बचे कार्यो को अपने द्वारा पूरा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं आपको बताते चलें विगत 5:00 से 6:00 या 7:00 शालिनी भाजपा सरकार सालों में भाजपा सरकार ने अपने शासन के दौरान आमजन से मिट्टी का तेल छीन लिया गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी कर दी आमजन को रोटी चावल दाल कपड़े मयस्सर नहीं हो पा रहे हैं वही गंगा संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा सरकार फिर से सत्ता में बने रहने का ख्वाब पाले हुए ऐसे में जब गरीब के घरों में उजाला नहीं होगा उसे पहनने के लिए कपड़े नहीं मिलेंगे खाने के लिए भोजन नहीं मिलेंगे तो भला बताइए हम तेजस ट्रेन बुलेट ट्रेन और प्लेन का किराया कैसे दे पाएंगे यह संभव नहीं हो पाएगा ऐसा तभी होगा जब भाजपा सरकार द्वारा कहां गया स्लोगन राम राज आएगा यह हकीकत में जब धरातल पर उतरेगा तो ऊंच-नीच गरीब और अमीर का भेदभाव मिट जाएगा और सारे लोग तेजस ट्रेन बुलेट ट्रेन का सफर कर पाएंगे यहां तक कि वह पुष्पक विमान का भी सफर कर पाएंगे क्योंकि तब धरातल पर रामराज्य होगा ऐसे में लोगों को यह सपना दिखाना भागीरथी प्रयासों का या रामराज का शोभा नहीं देता सरकार को चाहिए कि लोगों को यानी कि जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं तथा जिनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है उन्हें अत्यधिक सुविधाएं प्रदान की जाए जिसे भी धरातल पर फिर से रामराज्य स्थापित हो सके नकी नेताओं और उच्चाधिकारियों की जेब भर कर क्योंकि आज ग्राम वासियों गरीबों की कोई नहीं सुनता किसी विभाग में इनकी सुनवाई नहीं होती क्योंकि गरीबों के पास भाजपा सरकार के या उन संबंधित अधिकारियों को देने के लिए पैसे नहीं होते ऐसे में रामराज्य की कल्पना या गंगा संकल्प यात्रा यह सब एक कोरी कल्पना मात्र है और कुछ नहीं या भाजपा की विचारधारा है कि पैसे सत्ता में आए जाए और लोगों के खून को खटमल की भाती चूसा जाए ताकि फिर से एक बार लोग खून के आंसू रोए और आने वाले समय में सत्तारूढ़ पार्टी को आंख की किरकिरी समझकर निकाल फेंके

अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कोई काम है तो आज दोपहर 3:30 बजे तक जरूर निपटा लें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अगले तीन दिन यानी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बैंकों के कामकाज नहीं होंगे. दरअसल, बैंक यूनियनों (Bank Unions) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी तक देशव्यापी बैंक हड़ताल (Bank Strike) का आह्वान किया है. वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें. अगर कोई बड़ी जरूरत है तो आज ही इसका बंदोबस्त कर लें.श्रोताओं आपको बता दें कि जनवरी 2020 में यह बैंकों की दूसरी हड़ताल है. इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुए थे. उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था. बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल कई मांगों को लेकर की जा रही है, जिन्हें अब तक माना नहीं गया है. समान काम की समान सैलरी, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें पूरी न पूरी होने के कारण दोबारा हड़ताल का आह्वान किया गया है। धन्यवाद .......