पुलिस मठ में में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने एक अहम कदम उठाया है डीजीपी ने शासन को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर से सी पाइप तक के अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रतिवर्ष अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा अनिवार्य रूप से देने का नियम लागू करने की सरकार से सिफारिश की है ऐसा हो जाने से पुलिस महकमे में बृहद तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा इस आशय का ब्योरा सरकार के पास डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने भेज दिया है अब सरकार को इस आशय के पत्र पर मोहर लगाने और इसके लिए आदेश देने भर की जरूरत है
दुल्लापुर गाजीपुर ठंड ने एक बार फिर लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है लोग बाग निकाल कर रख दिए गए गर्म कपड़े फिर से इस्तेमाल में लाने लगे हैं हालात यह है की आज रात यानी कि 281 2020 की रात से ही मौसम ने अपने रुख में परिवर्तन करना चालू कर दिया सुबह होते होते लोगों को इस बात का एहसास हो गया की बदली छाई हुई है और शायद आज धूप के दर्शन ना हो परंतु धूप और बदली का खेल दिनभर चलता रहा ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया
दुल्लापुर गाजीपुर आगामी 31 जनवरी 1 फरवरी को समस्त बैंकों की हड़ताल रहेगी वही 2 तारीख को रविवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे अगर आपको किसी शादी समारोह या अन्य किसी काम के वास्ते पैसों की जरूरत है तो अपने यह सारे काम 30 जनवरी तक निपटा लें
धामूपुर के समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी का निधन दुल्लहपुर, (जखनिया) : समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी महरजिया देवी का शनिवार की शाम 4 बजे देहांत हो गया। वे 95 वर्ष की थी। रविवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। इनके तीन पुत्र थे मोतीचंद चौहान, स्व छेदी चौहान, व रूपचंद चौहान। समाजसेवी अनिकेत चौहान उनके पौत्र हैं।
मतदाताओं को जागरूक करने के सराहनिय कार्य मे समानित हुवे जखनियां से मनोज राम सुनें पूरी जानकारी.....
Transcript Unavailable.
जखनिया भुड़कुड़ा कोतवाली जलालपुर चट्टी पर दो किराना की दुकान व तीन पान की दुकान सऐ 34000 व सामान चोरी
मरदह।सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व महामंत्री डीसीएसके पीजी कालेज मऊ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात साढ़े आठ बजे के क़रीब मऊ स्थित अपने दुकान से लौट रहे थे।गाङी में सवार पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जायसवाल उर्फ डिम्पल साथ में उनके भाई सचिन जायसवाल व पुत्र निहाल जायसवाल जो अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथवली चट्टी के समीप पहुँचे थे।की तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइड से जोरदार धक्का मार दिया जिससे स्कोर्पियो गाड़ी के परखच्चे उङ गये और सङक किनारे गड्ढे में गिर गई।व बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।गाङी में सवार डिम्पल जायसवाल तथा उनके भाई एवं पुत्र को चोटें आयी।सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज कर घर के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में काफी धुत बताया बाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जायसवाल उर्फ डिम्पल ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को छोड़ दिया।
मोबाईल वाणी गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने शुक्रवार को सरजू पाण्डे पार्क मे आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती समारोह में विशाल सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्यक्ति में परिश्रम और दृढसंकल्प हो तो वह संघर्ष करके बडी से बडी कुर्सी तक पहुंच सकता है। कभी गरीबी या जाति उसके उन्नति के रास्ते में रूकावट नहीं बनती। श्री विश्वकर्मा ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा संघर्षशील ईमानदार राजनेता और गरीबों दलितो पिछडो के मसीहा थे। बिहार के एक गरीब नाई परिवार में पैदा होकर समाजवादी रास्ते पर चलते हुए अपने परिश्रम और संघर्ष के बल पर बिहार के मुख्यमंत्री बने थे।उन्होंने यह साबित कर दिया था कि ब्यक्ति गरीब और पिछडे परिवार में पैदा होकर भी अपनी दृढसंकल्प परिश्रम और संघर्ष के बल पर देश की बडी कुर्सी तक पहुच सकता है। वह कई बार सांसद और विधायक रहे। वह बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल भी रहे। उनमें सत्ता की कुर्सी का कोई घमंड नहीं था। विनम्र स्वभाव के होकर उन्होंने राजनीति में सादगी ईमानदारी और सदाचरण का आदर्श प्रस्तुत किया। उनका जीवन एक खुली किताब थी जिसे कोई भी पढ़ सकता था। सत्ता की उन्होंने कभी परवाह नहीं की। जब भी देखा बुनियादी विचारों से समझौते की ज़रूरत है तो उन्होंने सत्ता को तिलांजलि दे दी लेकिन सिद्धांत को नहीं छोडा। वह देश के समाजवादी आन्दोलन के बडे नेता थे। हमेशा गरीबो पिछडो दलितों के उपर हो रहे अन्याय अत्याचार के बिरूद्ध लडते रहे।उनसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले अनेक लोग हुए लेकिन उन लोगों ने वैसी छाप नहीं छोड़ी,जैसी कर्पूरी ने छोडी थी। वह आज इस शिद्दत से याद किये जाते हैं तो इसका कारण यह है कि उन्होंने राजनीति को नए अर्थ और रंग दिए। पूरी समाजवादी पार्टी के लोग आज उन्हें श्रद्धा से नमन करते है और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हैं। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज के माहौल में कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक की जरूरत है।लोकतन्त्र में आप भाजपा सरकार से सवाल न पूंछे इसलिये देश में भाजपाराज में डर और दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। देश में अघोषित आपात काल जैसे हालात पैदा किये जा रहे है। लोकतन्त्र से लोगो का विश्वास समाप्त हो रहा है। सरकार तानाशाही रास्ते पर चल रही है। आप सरकार से नौकरी रोजगार मंहगाई गरीबी भाषटाचार पिछडो दलितो के आरक्षण की बात न करे इसलिये बुनियादी समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिये भाजपा सरकार सीसीए एनआरसी और एनपीआर जैसे कानून लाकर आपको गुमराह कर रही है। पिछडो के आरक्षण पर लगातार समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। देश में बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे समय मे डा राम मनोहर लोहिया कर्पूरी ठाकुर और मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलकर जनता के समस्याओं पर संघर्ष करने और पिछडो दलितो को जगाने की आवश्यकता है। 2022 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी तभी प्रदेश बच सकता है।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के केसरवा गांव में बुधवार को पुलिस टीम ने छापे मारकर पक़ड़ा