अगर आप दांतो की समस्या से परेशान हैं आपके दांत में ठंडा या गर्म पानी लगने की शिकायत है या आपके दांत में किसी भी प्रकार का दर्द है आपके मुंह से अगर बदबू आती है तो आप आयुर्वेद में वर्णित एक औषधि जिसका नाम है वज्रदंती देहात में लोग जिसे ढीठ और के नाम से जानते व पहचानते हैं इस वृक्ष की दातुन नित्य सुबह और शाम करने से आपके दांत वज्र के समान हो जाते हैं आपकी दांतों में होने वाली समस्या या परेशानी इस वृक्ष के दातुन करने से दूर हो जाती है

दुल्लहपुर गाजीपुर महीनों पहले से लोग ठंड के कोप भाजन का शिकार बने हुए हैं परंतु आज की रात आकाश में तारों के टीमटीमाने से लोगों के बीच यह उम्मीद जगी कि होने वाली सुबह शायद अपने साथ धूप लेकर आए और कठिन ठंड से जूझ रहे लोग धूप का दीदार कर सके परंतु ऐसा नहीं हो सका ज्यों ज्यों सुबह होती गई लोगों के अरमान परवान चढ़ गए सुबह हुई जरूर लेकिन अपने साथ लेकर आई भीषण कोहरा और जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती गई कोहरा तो छटता गया परंतु गलन बढ़ती गई ऐसे में अब तक धूप का दीदार नहीं हो सका है परंतु गलन से जनजीवन प्रभावित है कोहरे ने पुरी तरह से मौसम को अपनी आगोश में ले लिया है ।

Transcript Unavailable.

गाजीपुर दुल्लापुर बाजार में इन दिनों बैंकों की अति लोग शाखाओं के कुकुरमुत्ता की तरह उग जाने और बैंकों द्वारा इन शाखाओं को रेवड़ीयो की तरह बांट दिए जाने से आम उपभोक्ता को सहूलियत तो मिल ही रही है परंतु और ग्रामीण क्षेत्रों में ना मिलकर दुल्लहपुर बाजार में यह बैंकिंग सेवाएं संचालित हैं जहां खुद हर बैंक का अस्तित्व पहले से है ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अति लघु शाखा खुद बैंक के ठीक सामने स्थित है वहीं दूसरी तरफ बात करें तो इलाहाबाद बैंक की दो-दो अति लघु शाखाएं जो शायद बड़ागांव के लिए और एक अन्य किसी दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को घर के पास आर्थिक परेशानी तथा घर के पास बैंक की सेवा उपलब्ध करवाने की नियत से सरकार द्वार संचालित की गई है इन सारि स्टेट बैंक इलाहाबाद बैंक की शाखाएं क्रमशःबैंक के 1 किलोमीटर की परिधि में संचालित हो रही हैं ऐसे में उपभोक्ताओं को दुल्लहपुर बाजार में किसी भी छोटे व बड़े बैंकिंग कार्यों के लिए दुल्लहपुर बाजार आने के लिए विवश होना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों के अरमान और सरकार का फरमान ग्रामीणों की सहूलियत के लिए गांव-गांव तक बैंक की पहुंच को ग्रहण लगता नजर आ रहा है।

मौसम ने करवट ली और 1 दिन धूप का दीदार होने के बाद सर्दी का सितम वह किसी शर्मीली दुल्हन की भांति बादलों के घुंघट में भगवान भास्कर का छुप जाना और झांकना लोगों को अत्यधिक परेशान कर रहा है धूप छांव के खेलने आमजन को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया है यूं तो लगभग महीने भर से भगवान भास्कर ने बादलों का घुंघट ओढा था परंतु बुधवार और बृहस्पतिवार को भगवान भास्कर द्वारा बादलों का घूंघट उतार फेंकने से मौसम में कुछ परिवर्तन की उम्मीद आमजन के बीच जगी थी परंतु एक बार फिर उन्हीं बादलों का घुंघट ओढ़ लेने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है किसान मायूस है की उत्तर भारत में पड़े ओले कहीं अपनी दूसरी पाली में पूरब में आमद दर्ज ना करा दें अन्यथा किसानों की फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगी जिससे किसानों के खून व पसीने से कमाई जाने वाली फसल ओलावृष्टि में दफन हो जाएगी।

आईसीसी क्रिकेट 2019 के अवार्ड में रोहित शर्मा को 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड दिया गया उन्होंने 2019 में 7 शतकों के साथ 28 मैचों में 14 रन बनाए हैं

आज दिनांक 15 एक 2020 सुप्रभात की बेला में मकर संक्रांति के अवसर पर हम आप सब्जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और बधाई देते हैं उम्मीद यह करते हैं कि आप सभी के जीवन में यह पल यह क्षण यह दिन अनेकों अनेकों बार आए आज रात के माहौल को देखते हुए चांद के दीदार को देखते हुए बादलों के स्वच्छ रहने को देखते हुए महसूस यह हो रहा है कि आज हम आप सभी को भगवान भास्कर के दर्शन होने वाले हैं महीनों पहले से चली आ रही हाड़ कपाती ठंड ने अनेकों अनेकों तरह की आमजन को कठिनाइयां दी हैं ट्रेनों का आवागमन आमजन के कार्यों में व्यवधान तथा कितने लोगों की जिंदगियों को इस ठंड ने अपने कंठ में समा लिया ऐसे में आज के दिन भगवान भास्कर के दर्शन होने से धूप निकलना भी लाजमी है अनुमान यह है कि अगर भगवान भास्कर के दर्शन हुए और धूप निकली तो जिंदगी की गति में तेजी आएगी और लोग महीनों से जूझ रही ठंड से छुटकारा पाएंगे

सुनील सिंह को जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाजीपुर का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हम गाजीपुर मोबाइल बानी परिवार के सभी सामुदायिक संवाददाता आपसे उम्मीद करते हैं कि आप पत्रकारों की समस्याओं व उत्पीड़न में संघर्षशील रहने की दिशा में आपका स्नेह समस्त पत्रकारों से लगा रहे तथा उत्पीड़न रोकने की दिशा में आपका योगदान मील का पत्थर साबित हो यही कामना है गाजीपुर मोबाइल वाणी परिवार की

परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन अपना 21वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2020 तक मना रहा है विदिशा में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश आप को जागरूक बनने के लिए आपसे गुजारिश करता है की जागरूक बने क्योंकि जीवन अनमोल है आपके बच्चे आप की राह देखते होंगे आपका इंतजार करते होंगे आप किसी यात्रा में बाइक से जा रहे हैं और हेलमेट आपने नहीं लिया है ऐसे में आपको जानकी जोखिम का डर है आपके घर से निकलने के बाद आपका परिवार आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए ईश्वर से कामना करता है आपके बच्चे ईश्वर से कामना करते हैं कि हमारे पापा सुरक्षित हमारे घर पर पहुंचे आपकी पत्नी भी प्रभु से प्रार्थना करती है कि हमारा सुहाग सकुशल हमारे सामने हो इस दिशा में श्रोताओं हेलमेट के सहयोग से आप अपने बच्चों के तथा परिवार के सानिध्य में सकुशल पहुंच सकते हैं हेलमेट का योगदान आपके जीवन को 70 परसेंट सुरक्षित रखता है सिर पर गंभीर चोट लगने की दिशा में हेलमेट आपके सिर में लगने वाली चोट को भी पस्त कर देता है इसलिए कहा जा रहा है एक छोटा सा स्लोगन हेलमेट सर पर तो सुरक्षित घर पर यानी अगर हेलमेट आपके साथ पर है तो आप अपने परिवार कुटुंब के बीच में सुरक्षित घर पर पहुंच सकते हैं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम अपने 2700 रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता खोल दिया है इसके लिए आवेदन 28 जनवरी तक ऑनलाइन किया जा सकता है पदों की बात करें तो सबसे अधिक पद नर्सिंग संवर्ग एएनएम के लिए है इसके बाद भी अनेकों पद लैब टेक्नीशियन के हैं जिनकी संख्या 810 इसके अलावा राज्य मंडल और जिला स्तर पर सलाहकार पैरा मेडिकल वर्कर अकाउंटेंट आदि के पदों पर भी जगह निकाली गई है