दुल्लापुर गाजीपुर स्थानीय बाजार के तमाम समीपवर्ती गांव के लोग कल से ही बिजली के दीदार को तरस रहे हैं लाइट के आने वा जाने का कोई कार्यक्रम वह समय ना होने से जनता आस लगाए बैठी है की हो सकता है कि कल से न रहने वाली बिजली आज आवे और अंधेरा कायम रहे की तर्ज से आमजन को छुटकारा मिले और लोगों के जीविका का सहारा छोटे-मोटे उद्योग धंधे वह गृहिणियों को भोजन बनाने वह परोसने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी क्रम में संवाददाता द्वारा अधिकारियों को जानकारी लेने के बाबत फोन करने पर जेईई बीबी लाल एसडीओ यहां तक कि एक्सईएन महोदय भी फोन रिसीव करने की जहमत उठाना ठीक नहीं समझते हैं घंटिया तो बजती है परंतु कई बार फोन करने के बाद भी इन अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव कर जानकारी देने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अखिलेश मिश्रा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कुछ दिनों पहले ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी में एक खबर प्रसारित की गई , जिसमें बताया गया था कि दुल्लापुर क्षेत्र में शाम के समय विद्युत कटौती व मिट्टी के तेल की आपूर्ति बंद होने के कारण रेलवे स्टेशन पर मोबाइल के टोर्च की मदद से यात्रीगण अपनों को ढूंढने में विवश थे। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद एसडीओ बिजली विभाग एक्सईएन पावर कारपोरेशन दुल्लापुर के जेइ और संबंधित अधिकारी व जिलाधिकारी महोदय को फॉरवर्ड किया गया जिसके पहल से अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। जिससे सक्षम अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम की विद्युत कटौती से दुल्लापुर क्षेत्र वासियों को छुटकारा दिलाने की कोशिश में महत्वपूर्ण कदम उठाया।
केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर भारतीय रिजर्व बैंक समेत सभी सरकारी बैंकों में 8 जनवरी को हड़ताल रहेगी रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने वर्षों से लंबित मांगों के पूरा ना होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के हड़ताल के आवाहन पर बैंकों में भी 8 जनवरी को बंद का ऐलान किया है श्रम संगठनों के राज्य पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 8 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित करने की मांग की है श्रमिक नेताओं ने कहा है कि 8 जनवरी को श्रमिक व कर्मचारी संगठनों ने एकदिवसीय आम हड़ताल करने का निर्णय लिया है हड़ताल के चलते परीक्षार्थियों को आवागमन में कठिनाइयां हो सकती हैं
श्रोताओं इस समय हम मौजूद है गाजीपुर विकासखंड के जखनियां अंतर्गत दुल्लापुर कस्बे में इस समय यहां विद्युत आपूर्ति की अघोषित कटौती जारी है अंधेरा छाया है बादलों की आवाजाही के बीच लोग रेलवे स्टेशन पर अपने आप के लोगों को मोबाइल की टॉर्च जलाकर ढूंढते नजर आ रहे हैं लोगों से पूछने पर या पता चला की लाइट यहां कब आती है और कब जाती है इसका कोई ठिकाना नहीं है सरकार ने मिट्टी का तेल तो बंद ही कर दिया परंतु लाइट के आने-जाने का क्रम भी समय बंद नहीं है लोगों को उम्मीद थी कि नए जिलाधिकारी के आने के बाद इस व्यवस्था में सुधार आएगा परंतु वही ढाक के तीन पात स्थित जैसी थी वैसी ही बनी हुई है घरों में छोटी मोटी इमरजेंसी लाइट ओं को चार्ज करने के लिए भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है ऐसे में लोग अपना जीवन यापन कैसे कर रहे हैं यह कोई खुशनसीब महलों वाला या संगीनों के साए में रहने वाला बादशाह क्या जानेगा तमाम तरह की बंदिशों के बीच आम जनता यह चाहती है की लाइट का रहना सुचारू हो रोटी कपड़ा और मकान आम लोगों की पहुंच में हो ताकि लोग बड़ी ख्वाहिशों में नजी कर अपने संकुचित दायरे में रहकर ही आराम से जिंदगी बसर कर ले
गाजीपुर विकासखंड जखनिया अंतर्गत पढ़ने वाले दुल्लापुर क्षेत्र में इन दिनों आधार से भुगतान न हो पाने की समस्या मुंह बाए खड़ी है ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड से धन निकासी की जानकारी ना होने के नाते लोग आधार से धन निकासी की व्यवस्था को भली भाग जानते हैं व आधार से धन निकासी को आसान समझते हैं इस वजह से लोग बैंकों में हो रही भारी भीड़ के नाते लाइनों में न लगकर अपनी छोटे-मोटे भुगतान के लिए बैंकों की अति लघु शाखाओं की ओर ध्यान करते हैं जहां आधार पेमेंट और एटीएम पेमेंट दोनों की सुविधा उपलब्ध होती है परंतु अति लघु शाखाओं पर इन दिनों आधार पेमेंट तकनीकी कारण से बंद होने के नाते उपभोक्ता अत्यंत मायूस व निराश नजर आ रहे हैं
पुलिस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है यही नहीं पुलिस द्वारा किए गए दरबार की शिकायत भी इस पर की जा सकती है जिसको उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा ऐसे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की रिपोर्ट भी शासन के पास भेजने का काम किया जाएगा ओवरलोड वाहनों से वसूली वह विभिन्न मामलों में पुलिस पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने कि शिकायत प्रायमिला करती थी लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता था फरियादियों व आम जनों के साथ दुर्व्यवहार तो आम बात हो चुकी है ऐसे में पुलिस विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर शासन की ओर से अभियान शुरू करने के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया है एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने व्हाट्सएप नंबर 9454 40 3476 जारी किया है साथ ही आम जनों का आवाहन किया है कि पुलिस पर भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं इसको संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अखिलेश मिश्रा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर 26-12-2019 को एक खबर का प्रसारण किया गया था जिसमें बताया गया था कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जलालाबाद शाखा में शार्ट सर्किट होने से लेन- देन बाधित है। दरअसल 25 दिसंबर को उपभोक्ता यूनियन बैंक गए लेकिन क्रिसमस की छुट्टी की जानकारी न होने और बैंक बंद होने से मायूस वापस चले गए। जब 26-12-2019 दिन बृहस्पतिवार को पुनः उपभोक्ता बैंक पर पहुंचे और तख्ती पर शार्ट सर्किट होने से लेन-देन का कार्य बाधित है ,लिखी सूचना को पढ़ कर पुनः मायुस हो गए। इस खबर को 26-12-2019 गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया , जिससे अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और शार्ट सर्किट की समस्या को अवकाश में ही दुरुस्त करा दिया गया। इस कार्य हेतु उपभोक्ताओं में मोबाइल वाणी की काफी सराहना की ।
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दुल्लापुर थाना प्रभारी श्रीकांत यादव के नेतृत्व में गांव में जनता को जागरूक बनाने की दुल्लापुर पुलिस में धमाकेदार शुरुआत की इसी क्रम में निजामुद्दीन पुर सहित थाना प्रभारी श्रीकांत यादव द्वारा मय दल बल के साथ अनेकों गांव में नागरिकता संशोधन अधिनियम की तथ्य पूर्ण जानकारी एवं आमजन में किसी भ्रांति को न फैलाने तथा सौहार्दपूर्ण शांति बनाए रखने की अपील की गई आगे हिंदू मुस्लिम को आपसी भाईचारा व गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने का आह्वान किया गया।
दुल्लापुर गाजीपुर जलालाबाद चौराहा स्थित यूनियन बैंक समेत क्षेत्र के सारे बैंकों में कभी नेटवर्क बाधित रहने से तो कभी सर्वर फेल होने से कामकाज बाधित रहता है इसी क्रम में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की छुट्टी होने से बैंक उपभोक्ता परेशान रहे क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्रिसमस होने के नाते सारे बैंक बंद रहेंगे परंतु श्रोताओं क्रिसमस बीत जाने के बाद भी यूनियन बैंक जलालाबाद के उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं हुआ ऐसा कि बैंक जब बृहस्पतिवार को खुला और उपभोक्ता यूनियन बैंक पर पहुंचे तो वहां सूचना बोर्ड पर लिखे निर्देश को देखकर द्रवित हो उठे क्योंकि बोर्ड पर लिखा था कि शॉर्ट सर्किट होने से बैंक का कामकाज तथा लेनदेन बाधित है ऐसे में उपभोक्ताओं को निराश और खाली हाथ वापस लौटना पड़ा
आज है क्रिसमस यानी 25 दिसंबर और आज से तकरीबन 5 या 6 दिन बाद होगी पुराने यानी कि वर्तमान वर्ष 2019 की विदाई इसी विदाई की रात से हम आप ही नहीं अपितु पूरा विश्व बनेगा नए वर्ष 2020 के प्रथम दिवस के आगमन का गवाह ऐसे में कुछ लोगों को वर्ष 2019 से कुछ गिले-शिकवे होंगे तो कुछ लोगों को कालांतर के लिए बीत रहे वर्ष का दुख भी होगा ऐसे में हम अपने गाजीपुर मोबाइल वाणी के स्नेही श्रोताओं का आज 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस तथा पल-पल बढ़ रहे हैं 2020 के कदमों के आगाज के साथ आप सभी को आने वाले नव वर्ष पर मोबाइल वाणी परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई देते हैं उम्मीद करते हैं कि आप सदा मुस्कुराते रहें और गाजीपुर मोबाइल वाणी सुनते रहें अभिनंदन है आप सबका नए वर्ष में ।