पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे पंचायत के वार्ड नंबर 5 मे शनिवार की दोपहर एक घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया। घटना के संबंध मे पीड़ित गृहिणी मसोमात बबीता देवी ने बताई की बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की हल्ला सुन जब तक ग्रामीण आते तब तक मे घर में रखा कपड़ा, चावल, गेहूं सहित खाने पीने का सारा समान जल कर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया तथा पीड़ित गृहिणी को 1 बोरा गेहूं, चावल दिया।

Transcript Unavailable.

चिचुवाबारी से घर जा रहे साइकिल सवार तीन छात्रों को हल्दीबाड़ी के निकट बाइक सवार एक युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनो छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए छत्तरगाछ रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित युवक बाइक छोड़कर मौक़े से फरार हो गया है। पोठिया थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत के बक्सा  निवासी .राजा कुमार. मोहम्मद सैफुद्दीन.व शाहनवाज़ आलम चिचवाबारी में पढ़ाई करते हैं। बुधवार शाम को तीनो छात्र अपनी-अपनी  साइकिल पर सवार होकर अपने घर बक्सा जा रहे थे। साइकिल सवार तीनो छात्र जैसे ही हल्दीबाड़ी के निकट पहुंचे, तो एक अनजान बाइक सवार युवक ने पीछे से तीनो के साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। साइकिल में टक्कर लगने से तीनो छात्र सड़क पर जा गिरे। आरोपित युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत छत्तरगाछ के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद डाक्टरों ने तीनो छात्र को छुट्टी दे दी और एक्सरे करवाकर इलाज करवाने की बात कही वही छात्रों ने बताया के बाईक सवार युवक ने शराब पी रखी थी इसी कारण हम तीनो की साइकिल मे टक्कर मारकर हमें जख़्मी हालत मे देखने के बाद मोटरसाइकिल छोड़कर हुआ फरार!

आमगांव बड़ा इंदिरा कॉलोनी और खिरका मोहल्ला के बीच निकली नदी में बने चेक डैम का जमा पानी दोनों मोहल्लों में बीमारियों का कारण बन रहा है स्थिति इतनी विकट है इन मोहल्लों के एक घर छोड़कर एक मरीज पड़ा हुआ है ग्रामीणों का कहना है चेक डैम में महीनों से जमा पानी से मोहल्ला वासी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं बीमारियां मोहल्लों से जाने का नाम नहीं ले रही हैं ज्ञात हो वर्तमान में ग्राम के नालो का बहता हुआ पानी इस डैम में एकत्रित होता है नहर में पानी ना छूटने के कारण यह पानी काफी दिनों से जमा हुआ है इसमें काफी तादाद में बहुत ही बहुत ही प्रकार के मच्छर पनप रहे हैं और इस जमीन पानी से उठने वाली बदबू इन दोनों मोहल्लों में बीमारिय पनपने का कारण बन रही है रहवासी लोगों मैं डेंगू और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है बीमारियों की चपेट में मजदूर इंदिरा कॉलोनी और खिरका मोहल्ला में ज्यादातर मजदूर रहते हैं चेक डैम की जमा पानी से इन मजदूरों की मेहनत की कमाई बीमारियों में जा रही है

बहादुगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहम्मदनगर पंचायत में पूर्व मुखिया अख्तर नामी गुड्डू आलम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से मोहम्मदनगर के बारे में भी मुखिया से चर्चा किया है साथी पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर

सुपौल जिले के पटेल चौक के बिस्कुट फैक्ट्री मे शॉर्ट सर्किट के कारण पूरे फैक्ट्री में लग गई आग।

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पिपराही  वार्ड नंबर 03 में बुधवार की देर रात ललन यादव तथा महादेव मुखिया के घर में आग लग जाने से दो घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में चार मवेशी की भी झुलस कर मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि देर रात में बिजली के साउट सर्किट से आग लगी। परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद मे सोये हुए थे। ज़ब तक आसपास के ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया तबतक तीन घर, कपड़ा, अनाज सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित ललन यादव ने बताया कि पांच लाख के आसपास की सम्पति की क्षति हुई है। स्थानीय उपमुखिया संजय यादव ने तत्काल पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी अंचल कार्यालय बसंतपुर तथा रतनपुर थाना को दी।

तेंदुआ सड़क में हुई दुर्घटना में हुई घायल की मौत

लखीमपुर जिले में छोटे बच्चों में चिकन पॉक्स रोग काफी तेजी से फैलने लगा जिसके आज तीन बच्चे जिला अस्पताल में दिखाने के लिए आए

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार आज देख रहे है की लगातार कुहरे के साथ कड़ाके की ठंडी टमाटर की खेती की गई फसलों पर दुष्प्रभाव पड़ा है जिसके कारण टमाटर की फल से डाली सुखती जा रही है