आमगांव बड़ा इंदिरा कॉलोनी और खिरका मोहल्ला के बीच निकली नदी में बने चेक डैम का जमा पानी दोनों मोहल्लों में बीमारियों का कारण बन रहा है स्थिति इतनी विकट है इन मोहल्लों के एक घर छोड़कर एक मरीज पड़ा हुआ है ग्रामीणों का कहना है चेक डैम में महीनों से जमा पानी से मोहल्ला वासी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं बीमारियां मोहल्लों से जाने का नाम नहीं ले रही हैं ज्ञात हो वर्तमान में ग्राम के नालो का बहता हुआ पानी इस डैम में एकत्रित होता है नहर में पानी ना छूटने के कारण यह पानी काफी दिनों से जमा हुआ है इसमें काफी तादाद में बहुत ही बहुत ही प्रकार के मच्छर पनप रहे हैं और इस जमीन पानी से उठने वाली बदबू इन दोनों मोहल्लों में बीमारिय पनपने का कारण बन रही है रहवासी लोगों मैं डेंगू और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है बीमारियों की चपेट में मजदूर इंदिरा कॉलोनी और खिरका मोहल्ला में ज्यादातर मजदूर रहते हैं चेक डैम की जमा पानी से इन मजदूरों की मेहनत की कमाई बीमारियों में जा रही है