पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट शुक्रवार को पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल पिपरा सड़क एनएच 327 ई पर पथरा बगही पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने के कारण जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम सुपौल में भर्ती की गई। जहां डॉ ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।घटना शुक्रवार को 12 बजे दिन की है। मृतक के पिता पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत के बेला टोल वार्ड नंबर दो निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि मेरा 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार इस बार मैट्रिक का परीक्षा देता वह भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली में पढ़ता था। शुक्रवार को बाइक से विद्यालय एडमिट कार्ड लेने गया था। एडमिट कार्ड लेने के बाद वह पथरा स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने चला गया। जहां पेट्रोल पंप के समीप ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई बाइक सहित बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया और वह जख्मी हो गया। उपस्थित ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सुपौल भेजा गया एवं इसकी सूचना जख्मी के घर वालों को दिया गया। बताया कि तीन बेटे में माझिल था मेरा बेटा ।शनिवार की सुबह एंबुलेंस से मृतक पप्पू का शव घर पहुचा। मृतक के पिता ब्रह्मदेव मंडल के द्वारा मौत की सूचना पिपरा थाना को भी दिया गया उसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पप्पू का शव घर पहुंचा कि चीख पुकार शुरू हो गया । मृतक पप्पू की मां शव से लिपटकर रो रही थी। पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है दुर्घटना में जख्मी को इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल सुपौल उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया है। आवेदन मिलने पर कैश दर्ज किया जाएगा।

पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे पंचायत के वार्ड नंबर 5 मे शनिवार की दोपहर एक घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया। घटना के संबंध मे पीड़ित गृहिणी मसोमात बबीता देवी ने बताई की बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की हल्ला सुन जब तक ग्रामीण आते तब तक मे घर में रखा कपड़ा, चावल, गेहूं सहित खाने पीने का सारा समान जल कर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया तथा पीड़ित गृहिणी को 1 बोरा गेहूं, चावल दिया।

सुपौल:मोहम्मद अजमत अली बिहार मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है की अभी जो पहचान पात्र की जरूरत सभी को है उसके लिए क्या क्या दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।जब वे अपना पहचान पत्र के लिए अप्लाई किया एक बार दो बार पर जब नहीं आया तो कारण पता चलने पर यह पता चला की जब तक 200/-,300/- रूपए नहीं देंगे तब तक बन कर नहीं आ सकता है जबकि उन्हें इसकी बहुत जद ज़रुरत थी बैंक में अकाउंट खुलवाना था ओर भी कई सारे काम रुके हुए थे।परन्तु 300/-रूपए देने पर काम हो गया। और जो लोग अप्लाई किये हुए थे उन्हें नहीं मिला। तो जब बाकी लोगोँ ने पुछा की कैसे हुआ तुमरह काम तब उन्होने बताया। फिर उन्होने कहा की इसके लिए एक जुट होकर इसके विरुद्ध चुनाव आयोग को शिकायत करने पर कुछ हो सकता है।