बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि व्यायाम से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। दिन प्रतिदिन उम्र के अनुसार मधुमेय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है,इसका सबसे बड़ा कारण खान-पान को देखा जा रहा है। इसके लिए मीडियम साइज का एक केला प्रतिदिन खाना चाहिए। इसके अलावा लीची,नासपाती,तारबूज आदि भी खा सकते है। ऐसा कोई भी फल 100 से 150 ग्राम फल प्रतिदिन सेवन कर सकते है क्योंकि 150 ग्राम फल में करीबन 100 ग्राम कैलोरी होता है,जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। जो डायबिटीज मरीज दवा का सेवन नहीं करते है,उन्हें नियमित व्यायाम करना चाहिए। इससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है और शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा आज से शुरू होने वाली है। इस परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि प्रशासन परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। यह पहला मौका है जब चार दिनों के अंदर एडमिट कार्ड तैयार कर कॉलेज को भेज दिया गया है।टीएमबीयू में वर्षो बाद स्नातक पार्ट वन, स्नातक पार्ट टू पास छात्रों को ही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। हालांकि स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट के बाद कॉपी जांचने वाले शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को अपसेंट कर दिए जाने के कारण वैसे छात्रों पार्ट थ्री की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड में तेज़ धुप का असर दिखने लगा है। तापमान लगभग 40 डिग्री तक पहुंच चूका है। सुबह से शाम तक लोग गर्मी से बेहाल रहते है जबकि रात होते ही तापमान कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगो की बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण से गिद्धौर पीएचसी में रोज़ाना 150 से अधिक मरीज से पहुँच रहे है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सेवानिवृत सिमा को बढ़ा दिया गया है।यह निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया है। सेवानिवृत की उम्र सिमा बढ़ने से सरकारी विद्यालय के पुराने और अनुबंध वाले शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही विद्यालय में शिक्षकों की कमी भी दूर होगी। एक रेपर्ट के अनुसार जिले में 146 हाई स्कूल एवं 1664 प्रारंभिक विद्यालय है और इन सभी स्कूलों के शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड के बाजार के झाझा मुख्य मार्ग पर अवस्थित ऑटों स्टैंड में महीनों से बंद पड़े पानी टंकी से पानी नही मिलने के कारण ग्रामीणों व व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया । सभी लोगो का कहना था कि यह जलापूर्ति जनवरी माह से बंद पड़ा है। जिसके कारण लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। बताते चलें कि इलाकों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये इस जलापूर्ति केंद्र का निर्माण 1968 में करवाया गया था जो बीते जनवरी माह के अंत से इसे बंद कर दिया गया।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी की शुरुआत में ही जल संकट बढ़ता जा रहा है। पानी की कमी की कारण ज़्यादातर हमारे शहरो के सभी हिस्सों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है,लोग मटके व बाल्टी लेकर सड़को में प्रदर्शन करने में लगे है। इसी से पता चलता है कि भविष्य में पानी की क्या स्थिति होगी। यह संकट ऐसी समय में उभरी है जब हमारे बिहार में ज़्यादातर किसान गेंहू की फसलों की कटाई में लगे है। पानी को लेकर अभी से चेंतने की ज़रूरत है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड के इलाके में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। शाम में लोग एक पल भी चैन से बैठ नहीं पते है। इसका मुख्य कारण है गन्दगी। बहुत दिनों से गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कई नालो की सफाई नहीं हुई है। लोग इससे परेशान नज़र आ रहे है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बैंक में इन दिनों कैश को लेकर किल्लत चल रही है, हालांकि इसपर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन अगर आपको बैंक से संबंधित काम हो तो 27 से पहले निपटा लें। क्योंकि इस महीने के आखिर में कैश की समस्‍या और गंभीर हो सकती है।महीने के आखिरी तीन दिन बैंक बंद रहेंगे जिसका सीधा असर एटीएम सेवाओं से लेकर अन्‍य बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ सकता है। बैंकों के तीन दिन बंद रहने से कैश की यह किल्‍लत और बढ़ सकती है। वैसे तो लंबी छुट्टियां होने पर बैंक की ओर से अतिरिक्त कैश के इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस बार स्थितियां कुछ अलग हैं।अप्रैल के आखिरी तीन दिन बैंकों के बंद होने के ये कारण 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 29 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 30 अप्रैल को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है, इससे सभी बैंक बंद रहेंगे।

बिहार राज्य के जमुई जिला से भीमराज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 एवं बिहार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की विशेष परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट में चार गलत उत्तर में सुधार नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। परीक्षा में चार प्रश्न गलत पूछे गये थे। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के पास आपत्ति भी डाली थी। लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट में सुधार नहीं किया।उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष टीईटी लिया था। टीईटी और एसटीईटी 2011 के 54 छात्रों को बिहार बोर्ड ने यह कह कर रिजल्ट नहीं दिया कि ये अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। परीक्षा में अनुपस्थित थे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट के पास परीक्षा में उपस्थिति का प्रमाण दिया। इसके बाद कोर्ट ने बिहार बोर्ड को दुबारा परीक्षा लेने का आदेश दिया था।

बिहार के जिला गिद्धौर से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बैंक में इन दिनों कैश को लेकर किल्लत चल रही है, हालांकि इसपर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन अगर बैंक से संबंधित काम हो तो 27 से पहले निपटा लें ,क्योंकि इस महीने के आखिर में कैश की समस्‍या और गंभीर हो सकती है।महीने के आखिरी तीन दिन बैंक बंद रहेंगे जिसका सीधा असर एटीएम सेवाओं से लेकर अन्‍य बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ सकता है। बैंकों के तीन दिन बंद रहने से कैश की यह किल्‍लत और बढ़ सकती है।