बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिजली कनेक्शन लेने में जीएसटी लगेगा, एेसा नियम बन जाने के बाद अब कनेक्शन लेना मुश्किल हो रहा है क्योंकि सॉफ्टवेयर में बिजली कनेक्शन पर जीएसटी लगाने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। यह जटिल साबित हो रही है, जिससे कनेक्शन लेने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विद्युत कंपनी के अभियंताओं का दल कनेक्शन प्रणाली में जीएसटी लगाने की प्रक्रिया पर कवायद में जुटा है। बार-बार बाधाएं आ रही हैं। मई प्रथम सप्ताह तक बिजली कनेक्शन पर लगने वाला जीएसटी शुल्क सॉफ्टवेयर में जुड़ जाने की संभावना है। उसके बाद ही इस परेशानी से निजात मिलेगी।जीएसटी के नहीं जुड़ने के कारण पटना ही नहीं राज्यभर में बिजली कनेक्शन प्रभावित है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सोमवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत के धनियाठीका ग्राम में राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा समारोह आयोजित कर एलपीजी पंचायत अभियान के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। एजेंसी ने 150 लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गंगरा पंचायत की मुखिया रजिया खातून एवं समाजसेवी हीरा ¨सह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं धरातल पर उतार कर महिलाओं को सशक्त बनाया है। राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के संचालक सुधांशु जी ने कहा कि प्रखंड भर में कुल पांच हजार मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया करवाना है। इसके तहत फिलहाल 150 निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमबार को जिलेभर में विभिन्न जगहों पर विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।इस रैली को बीडीओ विकास कुमार एवं थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किये।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलवे में रिजर्वेशन कोटा सिर्फ वीआइपी, वीवीआइपी, अधिकारी वर्ग या फिर पॉलिटिशियन के लिए ही सुरक्षित नहीं है, बल्कि रेलवे ने आमलोगों के लिए भी कई तरह के कोटे सुरक्षित कर रखे हैं। जिस कोटे का लाभ लेने के लिए लोगों को उससे संबंधित कागजात व प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता होती है।अलग-अलग कोटे के तहत ऑनलाइन की बुकिंग में भी सुविधा दी गई है। गंभीर रोग जैसे कैंसर या इसी तरह की दूसरी गंभीर रोग से ग्रसित यात्रियों के लिए भी कोटा का प्रावधान है।60 साल से ऊपर के पुरुष व 58 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री जिन्हें सिर्फ बर्थ या सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट देने होता है।रेल अधिकारी, ब्यूरोक्रेटस, हाई रैंक अधिकारी सहित अन्य वीआइपी जिन्हें संबंधित पद पर होने का प्रमाण देना होता है। यह कोटा पहले आओ और पहले पाओ के साथ-साथ वरीयता के आधार पर मुहैया कराई जाती है। विदेशों से आए लोगों को भी यह कोटा मिलता है। उन्हें पासपोर्ट, वीजा व उनके देश का आईडी प्रूफ देना अतिआवश्यक होता है।नेवी, एयरफोर्स, थल सेना व सीआरपीएफ जैसे कोई भी स्पेशल फोर्स या इंडियन डिफेंस सर्विसेज के वर्तमान या रिटायर्ड कर्मचारी जिन्हें डिफेंस का आईडी प्रूफ, नंबर या फिर वारंट व फॉर्म डी देना होता है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए कराए जा रहे दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स यानी डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा अब 31 मई, एक और दो जून को होगी। इस नई तारीख की घोषणा एनआइओएस के निदेशक मूल्यांकन सी धरुमन ने किया है। यह परीक्षा दूसरी पाली में यानी दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 तक चलेगी। पहले इस परीक्षा के लिए 27, 28 एवं 29 अप्रैल की संभावित तिथि का एलान किया गया था।निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, डीएलएड अन्तर्गत भारत में प्रारंभिक शिक्षा: सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य विषय यानी 501 की परीक्षा 31 मई गुरुवार, प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा-शास्त्रीय प्रक्रिया विषय यानी 502 की परीक्षा एक जून शुक्रवार एवं प्रारंभिक स्तर पर भाषा का अधिगम विषय यानी 503 की परीक्षा दो जून शनिवार को होगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से ऋषि कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जमुई जिले में दुर्गा पूजा के समय हुए हिंसक वारदात के समय पुरे जिले में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी।जिससे जिले वासियों को कहीं से भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही थी और उन्हें काफी दिक्कतें हो रही थी। ऐसी स्थिति में सूचना आदान -प्रदान करने का एक मात्र साधन लोगों के समक्ष मोबाइल वाणी ही था। उस समय जिले के लोगों ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जिले की स्थिति के बारे में जाना।और इस तरह से मोबाइल वाणी जमुई जिले के लोगों के लिए पसंदीदा माध्यम बन गया है। आज भी लोग मोबाइल वाणी पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से निकिता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि बीते दिन जमुई जिले में दुर्गा पूजा का पर्व हिन्दू -मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग काफी धूमधाम मना रहे थे।लेकिन इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों लोग जिले में इन दोनों समुदायों के बीच नफरत फ़ैलाने का काम किया।जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के कारण इंटरनेट की सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। ऐसे में जिले वासियों के पास सूचना पाने का एक मात्र साधन था मोबाइल वाणी। इस दौरान लोग मोबाइल वाणी के माध्यम से ही जिले भर की स्थिति बारे में जानकारी ले रहे थे। अत: लोगों ने कहा कि मोबाइल वाणी सूचना आदान -प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि सरकार ने लड़कियों की संख्या कम होने पर चिंता जताते हुए लड़कियों के उत्थान के लिए कई योजना चलाने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार को पता है कि लोग आर्थिक स्थिति के कारन लड़कियों को आने से पहले ही समाप्त कर देते है,जिसके कारण लड़कियों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है । सरकार इन सब चीज़ों को देखते हुए घोषणा कि है कि जन्म से लेकर स्नातक तक बालिकाओं के लिए चलने वाली सभी तरह की योजनाओं से प्रत्येक बालिका को 60 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा दिया जायेगा। यह राशि अलग-अलग योजनाओं के माध्यम मिलेंगे। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लागू होने से 1400 करोड़ रु का अतिरिक्त का खर्च उठाने के लिए तैयार है।लगभग एक करोड़ 60 लाख लड़कियों को लाभ मिलने का अनुमान रखा गया है।सरकार पहले से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं पर सालाना 840 करोड़ रुपये खर्च कर रही है,अब देखना यह है कि इस निर्णय का प्रभाव आम लोगो तक कितना पहुंचा है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तेज़ धुप आँखों को नुकसान पहुंचा सकता है,इसलिए आँखों की सुरक्षा के लिए चश्मा का उपयोग करें।तेज़ धुप न सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचाता है बल्कि आँखों को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। पिछले दो दिनों से तेज़ धुप निकलने के कारण दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने से डायरिया के लेकर अन्य बीमारी से पीड़ित लोगो की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार के पटना हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने आज बडत्रा फैसला लेते हुए तमाम जिला अदालतों में हुई चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्तियो को रद्द करने का फरमान सुनाया है। बता दे कि इन नियुक्तियों में नई नियमावली का पालन नहीं किया गया था। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने आज यह फसला सुनाया।कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अवैध नियुक्तियां न्यायपालिका के लिए बड़ा धक्का है। कोर्ट ने कहा कि न्यायपालिका एवं अदालतें गलत कार्यों को रोकती है लेकिन नाक के नीचे संदेहास्पद रूप से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है।बता दे कि हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद जहां-जहां भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी अथवा मेरिट लिस्ट तैयार कर लिया गया लेकिन योगदान नहीं लिया गया था, वे सारी नियुक्तियां अब रद कर दी गई हैं। 8 जिलों में चल रही थी नियुक्ति प्रक्रिया:- नई नियमावली 23 मई 2017 को अस्तित्व में आई। इसके बाद से जहां कहीं भी केवल इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति हुई, उसे अवैध समझा जाएगा। इसमें पटना, दरभंगा, औरंगाबाद, जहानाबाद, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, जमुई एवं सीमामढ़ी जिले आते हें।