बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2018 है। इस पद के लिए बिहार सरकार ने 174 पदों की संख्या रखी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को 01.01.2018 या इससे पूर्व कम्प्यूटर संचालन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानसे डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य है।18 साल से 25 साल की उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले वे दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रीना कुमारी मोबाइल वाणी पर भारत माँ को समर्पित एक शायरी प्रस्तुत किया है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से पूजा कुमारी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर आधारित एक लोक गीत प्रस्तुत किया है। इस गीत के माध्यम से वे कहती हैं कि एक 12 साल की छोटी बच्ची की शादी करा दी जाती है, जिन्हें शादी के बाद कई तरह के दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा है जिससे ऑटोचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह अभियान 16 अप्रैल से 30 तक चलेगी।अभी तक वाहन चेकिंग के दौरान 35 ऑटो को पूर्ण कागजात नहीं रहने के कारण पकड़ा गया है। जब्त किये गए सभी ऑटो को नगर थाना भेज दिया गया है। वाहन चेकिंग अभियान के कारण आमलोगों की समस्या बढ़ गई है। जिन ऑटो चालकों के पास कागजात नहीं है वे अपना अपना ऑटो घर पर ही खड़ा कर दिया है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड के लोग बढ़ती गर्मी से परेशान है। इन दिनों सड़के सुनसान नज़र आता है,एक भी वाहन नहीं दीखते है।लोग धुप से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद करते है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को सुबह चलाने का निर्देश दिए है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेल यात्री अब दोस्त के नाम पर भी रेल टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। आपातकाल में छात्रों, एनसीसी कैडेटों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी। यात्रियों को सहकर्मियों व दोस्त के नाम टिकट बदलने का उचित कारण रेलवे को बताना होगा। वहीं, सहकर्मी व दोस्त होने के साक्ष्य भी दिखाने होंगे। हालांकि रेलवे में पहले से खून के रिश्ते में यात्री का टिकट ट्रांसफर करने का प्रावधान है। लेकिन, रेलवे ने यात्रियों के सुझाव और परेशानी जानकर प्रावधान में एक बार फिर सुधार किया है। इससे टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल समेत दक्षिण-पूर्व जोन में रोज सैकड़ों यात्रियों को सहूलियत होगी।
बिहार राज्य के जिला जमुई से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में वर्ग एक से वर्ग आठ तक के सभी स्कूल मॉर्निंग में चलेंगे। डीएम ने यह निर्णय बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिए सभी है।दोस्तों
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्यापन कार्य में लगे सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब जिलों से नहीं, बल्कि मुख्यालय पटना से होगा। इतना ही नहीं शिक्षकों को वेतन के लिए चार महीने या छह महीने तक इंतजार भी नहीं करना होगा। प्रत्येक महीने एक तय मियाद के अंदर वेतन की राशि शिक्षकों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। यह व्यवस्था आगामी मई से प्रभावी हो जाएगी।वित्त विभाग के एक फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन का भुगतान काम्प्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए करने का फैसला किया है। निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने विभाग के फैसले से जिलों के अधिकारियों को अवगत कराने के लिए एक पत्र जारी किया है। पत्र निदेशक उच्च शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी तक को भेजा गया है।अधिकारियों से कहा गया है कि वे नौ अप्रैल 2018 के पूर्व के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों से समन्वय कर अपने अधीनस्थ चलने वाले विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों एवं कर्मियों का संबंधित आंकड़ा पूरे विवरण के साथ इकट्ठा कर लें।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार बोर्ड इस बार इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा के पहले ही टॉपरों का सत्यापन कर लेगा। मेरिट लिस्ट में टॉप-20 में शामिल सभी छात्रों का सत्यापन होगा। बिहार बोर्ड के इस कदम को छवि सुधारने के रूप में देखा जा रहा है। टॉपरों का सत्यापन हो जाने के बाद गलत टॉपर की संभावना कम रहेगी। बिहार बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट प्रोसेसिंग होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जो भी छात्र मेरिट लिस्ट में आएंगे, उनके सारे विषयों की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र से मंगाई जाएगी। उत्तर पुस्तिका की दोबारा से जांच होगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई जा रही है। यह टीम ही सारे विषयों की कॉपी की जांच करेगा। कॉपी जांच की यह प्रक्रिया इंटर और मैट्रिक दोनों में की जाएगी। बिहार बोर्ड के अनुसार, मेरिट लिस्ट में शामिल सभी छात्रों के स्कूल और कॉलेज के मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखा जाएगा।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश के 11 राज्यों में कैश की कमी से जूझ रहे बैंक कस्टमर्स को जल्दी ही एक बड़ा झटका मिलने वाला है। पांच से अधिक एटीएम ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को आगे चलकर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन खर्च करने होंगे। बता दें कि वर्तमान में सभी बैंक एटीएम पर होने वाले कैश ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन करने पर खाते से 5 रुपये काटते हैं। यह चार्ज हर महीने फ्री में मिलने वाले ट्रांजेक्शन के ऊपर लगता है। रिजर्व बैंक ने एटीएम पर होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए काफी कड़े नियम बना दिए हैं, जिसके बाद एटीएम ऑपरेटर्स ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। एटीएम इंडस्ट्री ने ट्रांजेक्शन पर 3-5 रुपये बढ़ाने की मांग की है, ताकि वो अपने खर्चों को पूरा कर सके।