बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राज्य सरकार ने 4,137 करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाकों के छोटे उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत देने की कोशिश की है। नई दर 18 अप्रैल से प्रभावी होगी। 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। उन्हें प्रति यूनिट 10 से 25 पैसे तक अधिक बिल भरना पड़ेगा, जबकि इससे कम खपत वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पांच पैसे ही ज्यादा देने पड़ेंगे।पिछले एक वर्ष के भीतर तेजी से ग्रामीण विद्युतीकरण और बड़ी संख्या में कनेक्शन लेने के चलते बिजली खपत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। बिजली उपलब्धता में दो मिलियन यूनिट से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में 27,178 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई थी, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में खपत 29,403 मिलियन यूनिट के पार पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत और शारीरिक विकास का खास ख्याल रखा जायेगा़ इसके लिए अब राज्य के सभी आगनबाड़ी केंद्रों में सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कॉम्फेड के 35वें स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कॉम्फेड से कहा कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करे। सुधा का स्तर ऊंचा हो गया है। इसका बिक्री अब दूसरे राज्यों में भी होने लगा है। इसलिए उत्पादों की गुणवत्ता का खास ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे कि इसकी साख में कोई खरोंच नहीं लगे. तभी बड़ी कंपनियों से मुकाबला हो सकेगा।
जमुई जिला के गिद्धौर से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जमुई जिले में सोमबार को बेस्ट मोबाइल एप्प की शुरुआत कर दी गयी है । इसके ज़रिये ऑन दा स्पॉट शिक्षकों की उपस्थिति,छात्र-छात्राएं की उपस्थिति,मध्यान्ह भोजन के बारे में गुणवत्ता पूर्ण जानकरी दी जाएगी। सोमबार को लगभग 300 स्कूलों में इस एप्प का प्रयोग किया गया।
जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड में पहले इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी होगा और उसके बाद मैट्रिक का परीक्षा परिणाम। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक ही दिन आएंगे या अलग-अलग दिन।वैसे अभी से स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद की भी रणनीति बना लेनी चाहिए। इस बार इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। जल्द ही नामांकन संबंधित एक वेबसाइट लॉन्च होगा। छात्र वेबसाइट तक पहुंच सकें, इसके लिए उसे बिहार बोर्ड की वेबसाइट से लिंक किया जायेगा।मैट्रिक के रिजल्ट पर इंटर व इंटर के रिजल्ट पर स्नातक में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। बिहार बोर्ड की माने तो मेरिट लिस्ट तीन बार निकलेगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उन्हीं छात्रों को नामांकन का मौका मिलेगा, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। नामांकन में प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी इंटर स्कूल-कॉलेज, डिग्री कॉलेज शामिल होंगे।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माधयम से कहते है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में महादलितों के लिए बनी सभी योजनाओं का लाभ अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा,हमने फैसला किया है कि राज्य में महादलितों के विकास के लिए महादलित विकास मिशन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ एससी और एसटी वर्ग के लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सभी योजनाएं चाहे वह घर बनाने के लिए जमीन देना हो या दशरथ मांझी कौशल विकास योजना हो सभी का लाभ एससी और एसटी श्रेणी के तहत आने वाले लोगों को भी दिया जाएगा,साथ ही उन्होंने घोषणा की कि एक चौकीदार के आश्रित को वही नौकरी मिल सकती है अगर वह उसकी सेवानिवृत्ति से पहले आवेदन करे तो। नीतीश ने चौकीदारों के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये सालाना करने की भी घोषणा की। शनिवार को की इस घोषणा के साथ ही पासवान,जिन्हें महादलित श्रेणी से अलग किया गया था वह अब फिर से इस श्रेणी में शामिल हो गए। नीतीश ने यह घोषणा बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन में की।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जाँच के लिए सरकारी योजना चलायी जा रही। इसमें जिले का स्थान बेहतर एवं अब्बल रहा है।उक्त बातें सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम मोहन दास ने बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क जाँच की सेवा दे रहे है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में आगामी 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर लगाया जायेगा,इस शिविर में बच्चो के टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का टेटनस का टीकाकरण किया जायेगा। इस शिविर में सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार पांच लाख तक का बिमा भी किया जायेगा। इन सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सहायता लिया जायेगा।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले में अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन स्मृति दिवस 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रभातफेरी निकालकर लोगो में जागरूकता लाया जा रहा है। वहीँ 16 अप्रैल को समन्वय स्थापित कर मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आग से बचाव की जानकरी दिया जायेगा और 17 अप्रैल को गांव में जा-जा कर जानकरी दिया जायेगा।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रीना कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से दहेज़ प्रथा पर आधारित एक कविता पेश की है,जिसमे इन्होने कहा है कि दहेज़ प्रथा समाज की बीमारी है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलवे इस माह के अंत में मदद नाम से एक मोबाइल अप्लीकेशन लाने जा रहा है। इसके ज़रिये यात्री खाने की गुणवत्ता या गंदे शौचालय या किसी अन्य मुद्दे पर अपना शिकायत दर्ज कर सकते है। ये शिकायते सीधे सम्बंधित अधिकारीयों तक पहुँच जाएगी।