बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में उच्च शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि प्लस टू अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करके एक हज़ार पे प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है लेकिन यह एक माह में 25000 से अधिक रुपया नहीं होगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही गणित भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए अर्हता न्यूनत 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक रखी गई है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए वीआईपी वाहनों पर लाल व नीली बत्ती वाली सायरन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। वह एक स्वागत योग्य फैसला था। जरूरत है कि सभी वीआईपी वाहनों से नेम प्लेट भी हटा लिए जाएं। इससे न सिर्फ पूरी तरह से वीआईपी संस्कृति खत्म हो जाएगी, बल्कि लोकतंत्र को भी काफी मजबूती मिलेगी। आज स्थिति यह है कि नेताओं-मंत्रियों की गाड़ियों से भले ही हूटर हट गया हो, लेकिन नेम प्लेट के आधार पर उनका दबदबा कायम है। इससे उन्हें ‘विशेष अधिकार’ मिल जाता है। इसलिए यदि सरकार वीआईपी संस्कृति को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है, तो वह ‘नेम प्लेट कल्चर’ को भी खत्म कर दे। इससे देश की राजनीति में भी बदलाव दिखेगा।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी की शुरुआत में ही जल संकट गहराता जा रहा है। पानी की कमी के कारण लगातार शहरो में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लोग मटके और बाल्टी ले के सड़को में प्रदर्शन करने लगे है। इसी से पता चल सकता है कि भविष्य में पानी की क्या स्थिति हो सकती है। हमे पानी को लेकर चेतने की ज़रूरत है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तेज़ धुप और तपिस से आँखों की करे रक्षा।आंखे अनमोल होती है, इसलिए इसका ख्याल भी हमे अच्छे से रखना होगा।गर्मी के तेज़ तपिस और धुप हमारी आँखों को कितना नुकसान पहुंचा सकती है। इन सभी से बचने के तरीके हमे जान लेनी चाहिए।और आँखों को ठंडा पानी से रोज़ाना धोना चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि शादी का मौसम शुरू होते ही शुरू हो जाता है कान फोंडू आतिशबाजी,बेसुरे बैंड बाजो और हाई वॉल्यूम डीजे का भयानक शोर लोगो की रातें इस शोर से दुखदायी होने लगी है। पुलिस प्रशासन भी इन सबके आगे एकदम लचर दीखते है। दुनिया में सिर्फ भारत ही एक देश ऐसा है जहाँ ध्वनि प्रदुषण को लेकर नियम कानून तो है परन्तु किसी को इसकी परवाह नहीं है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड में गर्मी के साथ-साथ लू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इस मौसम में ज़रा सी भी असावधानी जीवन के लिए घातक हो सकती है।लू का शिकार न हो इसके लिए सतर्क रहने की ज़रूरत है। जैसे घर से बाहर निकलने से पहले पेट भर के पानी पी लें,सूती का कपड़ा पहने,छतरी-टोपी का इस्तेमाल करे आदि।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज कल किसान अधिक उपजाने के लिए अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशक दवाओं का उपयोग कर रहे है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है। सरकार जैबिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरहों के काम ज़रूर कर रही है, मगर जमीनी स्तर पर वो सफल होता नहीं दिख रहा है। इसके लिए किसी विशेषज्ञों,अनुसंधान केन्द्रो एवं कृषि विश्व विद्यालयों को आगे आना होगा। अब अगर हम भी नहीं संभलेंगे,तो खेतो को बंजर होने में देर नहीं लगेगी।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल 2018 को जिले भर के सभी पंचायतों में अनिवार्य रूप से ग्राम सभा का आयोजन किये जानो को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि ग्राम सभा में प्रधामंत्री राष्ट्रिय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के लाभुकों का सत्यापन किया जायेगा। लाभुकों से राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर की मांग की गयी है। इसके अतिरिक्त साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने को निर्देश भी दिया गया।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले के समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने संवाददाता सम्मेलन किये। इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 30 अप्रैल को जिले भर में सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से जिले के 2 लाख 43 हज़ार 942 को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत हर परिवार को पांच लाख रु तक का चिकित्सा बिमा प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत लोग निःशुल्क इलाज कर सकते है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से हृतिक कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि डीजल पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़ गए है। इन पांच सालो में कभी इतनी वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण लोग परेशान है। इससे रोज़मर्रा की चीज़ों के दामों में भी प्रभाव पड़ रही है। अगर सरकार चाहे तो इस पर कुछ हद तक कार्यवाई कर सकती है।