बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि हमारे देश के पिछड़ेपन का कारण है बिहार ,मध्यपरदेश,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ की बदहाल परिस्थिति।इन राज्यों में शिक्षा का गिरता स्तर,शिशु मृत्यु दर,नीति निर्माण में महिलाओं की न्यूनतम भागीदारी,रोजगार सृजन में कमी जैसे और भी कई कारण जिम्मेदार हैं।मानव विकास सूचकांक में भी हमारे देश का 188 देशों में भारत का 133 वां स्थान है।यह बेहद ही चिंता का विषय है।ऐसे आँकड़े सामने आने पर जनता खुद को घोर अपमानित महसूस करती है।इन सबसे निपटने के लिए सरकार द्वारा उचित पहल और प्रयास की जरुरत है।अगर सरकार ने जल्द ही कुछ नहीं किया तो जनता अगले चुनाव में दूसरा विकल्प जरूर तलाश करेगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी गर्मी ने समय से पूर्व ही दस्तक दे दी है।इसके लिए जिम्मेदार हम सभी हैं।अपने स्वार्थ के प्रकृति का दोहन करने में हम जरा भी नहीं घबराते हैं।जिससे ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण में निरंतर इजाफा देखने को मिलता है।यूँ तो इससे बचने के लिए जगह-जगह पौधा रोपण किया जाता है।लेकिन पौधों की ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण एवं प्रदूषण से पौधे वृक्ष का रूप लेने से पहले ही खत्म हो जाते हैं।इसलिए हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना चाहिए।साथ ही इस समस्या पर गंभीरता से विचार भी करना चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा कर रहे हैं कि मौसम विभाग द्वारा बिहार राज्य में अगले 24 घंटो के लिए चेतावनी जारी की गयी है।मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटो में तापमान वृद्धि की आंशका के साथ ही कुछ हिस्सों में आँधी और बारिश की भी संभावना है।राजधानी में मौसम साफ़ है, फिर भी अलर्ट के कारण बिहारवासी काफी चिंतित हैं।विदित है कि पिछले बुधवार को आयी आँधी और बारिश से यु.पी,बिहार,राजस्थान में काफी क्षति हुयी थी।जिसमें 118 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर मिली थी।इस आँधी-तूफ़ान बारिश से फसलों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुँचा हैं।इसलिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट से लोग काफी डरे सहमे हैं
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा कर रहे हैं कि सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों एवं परिजनों को खाना खाने के लिए अपनी थाली ले के आनी पड़ती थी।जिससे उन्हें परेशानी होती थी।इस समस्या के समाधान के लिए अब अस्पताल में पत्तल योजना का शुभारंभ किया गया है।अस्पताल के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया की अब सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को खाना खाने के लिए अपनी थाली ले के नहीं आनी पड़ेगी।थाली की व्यवस्था की जिम्मेदारी अब अस्पताल की होगी।जिसके तहत वर्तमान में पत्तल दी जाएगी।लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही थाली की भी व्यवस्था कर दी जायेगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे हैं कि गिद्धौर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से यहाँ के लोग काफी परेशान हैं।बीते दिनों हुई बारिश से मच्छरों की संख्या बढ़ गयी है।बारिश के होने से नालियों में जमे हुए कचरे की सफाई नहीं होने कारण दुर्गंध उत्पन्न हो गयी है।जिससे गिद्धौर बाजार और आस-पास के इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं।इसके कारण मच्छरों का आंतक दिनों-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब स्टेशन आने से पूर्व यात्रियों को जगाएगा रेलवे अब ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रात में अपने स्टेशन पर उतरने के लिए अलार्म नहीं लगाना पड़ेगा। भागलपुर । अब ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रात में अपने स्टेशन पर उतरने के लिए अलार्म नहीं लगाना पड़ेगा। यात्रियों के मोबाइल फोन पर रेलवे की ओर से घंटी बजेगी और गंतव्य आने का संदेश देगी। इससे यात्री आराम से आप अपने स्टेशन पर उतर जाएंगे। इतना ही नहीं ट्रेन में ड्यूटी करने वाले टीटीई के मोबाइल फोन पर भी एसएमएस पहुंच जाएगा।रात 11 बजे के बाद से सुबह 5 बजे तक संबंधित स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। आरक्षण टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। रेलवे ने इसके लिए नियम बना रखा है। कोच अटेंडेंट या टीटीई गंतव्य स्टेशन आने पर बर्थ पर सो रहे यात्रियों को उठाने का काम करें लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो पता है, क्योंकि इतनी संख्या में ट्रेनों में टीटीई तैनात नहीं किए जाते हैं और कोच अटेंडेंट के स्थान पर ठेकेदार का कर्मचारी मौजूद होता है, जो केवल चादर व कंबल देने का काम करता है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर फर्जी बहाली का खेल चला। अप्रशिक्षित अभ्यर्थी की नियुक्ति पर रोक के बावजूद स्कूलों में अनुकंपा के आधार पर बड़े पैमाने पर इनकी नियुक्ति की गई। 31 मार्च 2015 के बाद अप्रशिक्षित अभ्यर्थी को शिक्षक के पद पर बहाल नहीं करना था। बावजूद नियुक्ति की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है। शिक्षा विभाग ने वैसे शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र से शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा है। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से इस मामले में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा गया है। सेवाकाल में शिक्षकों की मृत्यु होने पर अप्रशिक्षित आश्रित को अनुकंपा का लाभ नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च से 2015 से अप्रशिक्षित आश्रितों की नियुक्ति पर रोक लगा दिया है। बावजूद नियुक्ति कार्रवाई होते रही है। शिक्षा विभाग ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर एनसीटीई से मार्गदर्शन मांगा गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। निदेशक ने ऐसे शिक्षकों को अविलंब बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है, कि आज कल किसान अधिक उपजाने के लिए अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशक दवाओं का उपयोग कर रहे है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है। सरकार जैबिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरहों के काम ज़रूर कर रही है, मगर जमीनी स्तर पर वो सफल होता नहीं दिख रहा है। इसके लिए किसी विशेषज्ञों,अनुसंधान केन्द्रो एवं कृषि विश्व विद्यालयों को आगे आना होगा। अब अगर हम भी नहीं संभलेंगे,तो खेतो को बंजर होने में देर नहीं लगेगी।
बिहार के जिला गिद्धौर से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया से बताया कि पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस और आंधी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले दो दिनों से आकाश में बादल छाए रहते हैं। वहीँ सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। हल्की हवाओं का दौर जारी है ,वहीँ चिकित्सकों के अनुसार तापमान कभी कम कभी ज्यादा होने से लोगों में बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण से गिद्धौर पीएचसी में रोजाना डेढ़ सौ से भी अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सक नई जानकारी देते हुए बताते हैं कि बच्चों एवं बीमार लोगों को लेकर सतर्क रहने की आवशयकता है। बच्चों को सर्दी एवं खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलवे ने 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी ज़रूर रख लें। पद का नाम-ट्रेड अप्रेंटिस पदों की संख्या-कुल पद 140,शैक्षणिक योग्यता-मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई,आयु सीमा-न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष।आवेदन शुल्क - एससी / एसटी/ महिला/ विकलांग वर्ग के लिए नि:शुल्क एवं अन्य वर्ग- 100 रु.।और ये आवेदन वेबसाइट पर जाकर ,निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि - 16 मई, 2018 है।