रामगढ़वा दही बाजार में दो गुटों में मारपीट ,तीन घायल सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा दही बाजार में बुधवार की सुबह कूड़ा हटाने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई ।मारपीट की घटना में एक पक्ष के ब्रिज बिहारी प्रसाद व दूसरे पक्ष के विपिन प्रसाद व उनका पुत्र जख्मी हो गए।वही घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस ने प्रमुख कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर तीनो को रामगढ़वा पीएचसी इलाज के लिए ले गयी और मुहल्ले में पुलिस बलों की तैनाती कर दी ।दोनों पक्षो की ओर से अब तक प्राथमिकी हेतु आवेदन नही मिला है ।जिसकी पुष्टि रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने की।
बैरिया पैक्स में धान अधिप्राप्ति के लक्षय को बढ़ाने के लिए दीया आवेदन फ़ोटो : बैरिया पैक्स का राइस मिल और गोदाम सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा वर्ष 22 - 23 में प्रखंड के बैरिया पैक्स में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य कम होने से बैरिया पंचायत के किसानों को अपना पैक्स बैरिया में हीं धान बेचने में परेशानी हो रही है |बैरिया पैक्स में इस वर्ष 160 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं |जिसमें से 72 किसानों से हीं बैरिया पैक्स के द्वारा धान खरीदी गई है |बाकी किसान भी धान बेचने से वंचित नहीं रहें बैरिया पैक्स अध्यक्ष ने जिलाधिकारी सहित सहकारिता पदाधिकारी को धान खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए एक आवदेन दिया है | पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अपने दिए हुए आवदेन के माध्यम से कहा है की बैरिया पैक्स को अपना 1 टन क्षमता वाला राइस मिल के साथ साथ 1 हजार मैट्रिक टन क्षमता का अपना गोदाम भी है |जिससे प्राथमिकता के आधार पर बैरिया पैक्स को 1200 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य होना चाहिए था |लेकिन धान खरीद का लक्ष्य 7500 क्विंटल प्राप्त के 60 प्रतिशत कैश क्रेडिट से 72 किसानों से 4 हजार 6 सौ 95 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है |जिसके कारण बैरिया पंचायत के बाकी 88 किसान अपना धान बेचने से वंचित हैं |इस संबंध में बीसीओ अशोक पन्ना ने बताया कि बैरिया पैक्स को धान खरीद का लक्ष्य प्रत्येक वर्ष ज्यादा मिलना चाहिए |साथ - साथ प्रखंड के चार पांच और पक्सों को भी खरीद का लक्ष्य बढना चाहिए |
ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर सेविकाओं की बैठक हुई फ़ोटो : सीडीपीओ को समझाते बीडीओ रेयाज आलम रामगढ़वा दिव्यांग जनों को ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को प्रखंड के सभी सेविकाओं कि बैठक की गई |अध्यक्षता सीडीपीओ पूनम कुमारी ने की | बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने सभी सेविकाओं को चिन्हित दिव्यांग जनों की सूची पर सर्वे का काम 15 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया |उन्होंने यह भी बताया कि सभी पंचायतों के वार्ड वार चिन्हित दिव्यांग जनों की सूची उपलब्ध करा दी गई है |जिसको जांच कर आवश्यक संशोधन प्रपत्र में भरकर जमा करने का निर्देश दिया है। इस कार्य में कोताही करने वाले सेविकाओं पर किसी क़ीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । क्युकी समाज कल्याण विभाग का यह महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग जनों का यूजर आईडी कार्ड बन जाने से इनको कई प्रकार का लाभ मिलेगा। इसके बन जाने के बाद इनकी पहचान ऑनलाइन हो जाएगी और किसी भी सरकारी लाभ जैसे पेंशन आदि हेतु इनको कागजी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेविकाओं से दिव्यांग जनों से फोटो आधार कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेने का भी निर्देश दिया है।
मानव तस्कर के चंगुल से नेपाली नबालिग लड़की मुक्त। सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा । इंडो नेपाल बॉर्डर शहर रक्सौल से एसएसबी 47 वी बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय ससीब टीम ने छापेमारी करके नेपाल से आ रहे हैं एक मानव तस्कर युवक के चंगुल से एक नेपाली नबालिग लड़की को मुक्त कराया। इसकी जानकारी आज टीम के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने फिर दी। उन्होंने बताया कि इस मानव तस्करी का खुलासा व मानव तस्करी के नए ट्रेंड की नयी युक्ति संज्ञान में तब आई। जब सीमा पर तैनात मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी रक्सौल की टीम ने एक युवक को देखा जो नेपाली रूपये को भारतीय रुपए में परिवर्तित करा रहा था व उसके साथ एक नाबालिग नेपाली लड़की भी थी। उनके संदेहास्पद व्यवहार को देख कर मानव तस्करी रोधी इकाई टीम ने अनुभव कर लिया कि कुछ तो ऐसा है जो कि सही नहीं है। टीम के सहायक निरीक्षक अनिल शर्मा व मुख्य आरक्षी ने उनको रोक पूछताछ कि तो उन्होंने संतोषजनक जबाब नहीं दी जिसके बाद टीम ने माइती नेपाल बीरगंज को बुला कर नेपाली भाषा में पूछताछ कराया। तो पहले युवक अपना झूठा नाम बताता रहा व लड़की को अपनी सगी बहन बताता रहा। किन्तु टीम के अथक प्रयास से युवक टूट गया उसने कहा कि ये उसकी मित्र है। वह उसे दिल्ली नौकरी व शादी के नाम पर दिल्ली में सुलतान नाम के व्यक्ति के पास लड़की को ले कर जा रहा था। इस प्रकार मानव तस्करी का मामला सामने आया। मुक्त लड़की व मानव तस्कर को नेपाल पुलिस के हवाले आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। इस पूरे रेस्क्यू में इंस्पेक्टर टेक बहादुर कार्की नेपाल, गोमा पोडल नेपाल, अनिल कुमार शर्मा, अरविंद द्विवेदी, मिकी कुमारी, अमृता कुमारी का सहयोग रहा। इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि भारत में कुछ ऐसे मानव तस्कर के ऐसे गैंग्स काम कर कर रहा है जो कम उम्र के युवकों को नेपाली लड़की से प्रेम सम्बन्ध में फंसा कर भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई या गल्फ देशों में तस्करी करने का कार्य कर रहे है।
जीविका परियोजना का होगा अपना निजी भवन तेजी हो रहा निर्माण सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय परिसर मे सुसज्जित जीविका भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके निर्माण हो जाने से जीविका परियोजना का भी अपना निजी भवन होगा |इस भवन का निर्माण पंचायत समिति की योजना से कराया जा रहा है। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एक मंजिल भवन के निर्माण में 13 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं |जिसमें मीटिंग हाल, बरामदा,शौचालय, पेयजल इत्यादि की ब्यवस्था रहेगी।इसका निर्माण मनरेगा से हो रहा है। रामगढ़वा प्रखंड उप प्रमुख अवनीश कुमार पांडेय उर्फ अरविंद पांडेय ने बताया कि जीविका भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। संभावना है कि मार्च तक निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के साथ खुद उप प्रमुख नियमित निगरानी कर रहे हैं।कार्य की गुणवत्ता मे कहीं से भी समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे निर्धारित मानदंडों के अनुसार निर्माण सामग्रीयों का प्रयोग हो रहा है।जीविका भवन का निर्माण हो जाने से जीविका का समेकित कार्य इसी भवन में होगा।अभी यह कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है।राज्य की उन्नति व सामाजिक दायित्व मे जीविका का महत्वपूर्ण योगदान है।कई प्रकार के विकासात्मक व सामाजिक कार्यों मे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है।बिहार सरकार के निर्देश पर यह कार्य कराया हो रहा है।कार्य में पूर्ण रूप से पारदर्शिता व गुणवत्ता बरती जा रही है।
सीमेंट दूकान में करीब 14 लाख की हुई चोरी सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।शुक्रवार के देर रात थाना क्षेत्र गर्ल हाईस्कूल के समीप अवस्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज दूकान में ताला तोड़कर लगभग 14 लाख मूल्य के समानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी ।चोरी की घटना में चोरों ने भारी मात्रा में छड़ , रिंग व तार चोरी कर फरार हो गए।इस बाबत दूकान के मालिक झुन्ना कुमार मिश्रा ने रामगढ़वा थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि प्रतिदिन की भांति अपना दूकान बंद कर शुक्रवार की रात्रि घर चले गए |शनिवार की सुबह दूकान पर आए तो देखा कि दूकान का शटर टूटा हुआ था |उसके बाद इसकी सूचना फोन पर थानाअध्यक्ष को दी गई |सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंची व इसकी देख रेख में दूकान का शटर उठाया गया तो पता चला की दूकान से करीब 20 टन बालमुकुंद कंपनी का छड़ , 100 बंडल रिंग , 120 बंडल तार सहीत बारह सौ रूपए नगद राशि कुल 14 लाख से अधिक की संपति चोरी कर ली गई है ।बता दे कि वर्ष 2021 के फ़रवरी माह में भी उक्त दूकान से पूर्व में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब तेरह लाख की संपति चोरी कर ली गई थी ।इस संबन्ध में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मामले की छान बीन की जा रही है ।
रामगढ़वा पुलिस ने 5 किलो चरस के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार। सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर सेमहल चौक के समीप तस्करी के ले जाये जा रहे अतिप्रतिशोधित 5 किलो चरस के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारी पलनवा थाना के भेलाही ओपी के भेलाही निवासी है।जिसका नाम पन्ना लाल दास पिता जगदेव दास है।इस बाबत पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार की दोपहर फोन पर सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर चरस की खेप एक कारोबारी द्वारा सेमहल चौक के समीप डिलीवरी करने वाला है ,जिसकी सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान अपने पुलिस बलों के साथ सेमहल चौक पर पहुंचे तो झोले में रखे आदमी पुलिस की गाड़ी देख कर भागने लगा ,तभी पुलिस बलों ने खदेड़ कर उक्त युवक को झोले के साथ पकड़ा गया ,जिसमे जांच पड़ताल की गई जिसमें आधा आधा किलो के दस बंडल बना कर रखा गया था ,जिसकी जांच की गई तो उसने स्वीकार किया कि वे नेपाल से चरस ले कर डिलीवरी करने जा रहा था ,तभी वह गिरफ्तार हो गया।वही जब्त चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ आंकी गयी है।छापेमारी दल में दारोगा हरे कृष्ण यादव,पुलिस बल शनि यादव ,नवल यादव सहित कई बल शामिल थे।
फाइलेरिया कार्यक्रम के सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा फाइलेरिया कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गुरूवार को आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण गुरूवार को प्रखंड के सद्भावना मंडप में की गई |अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने की है । प्रशिक्षण देते हुए डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि यह फाइलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम 10 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक होना है |इसके लिए सभी माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया |इस मौके पर प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण ब्रजेश ओझा बीएमसी यूनिसेफ रवि कुमार केयर इंडिया से सुमित कुमार , रिंकू देवी , सुमन कुमारी , सुभद्रा कुमारी , रागनी कुमारी , पूनम देवी , सकुंतला देवी सहित सैंकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी |
व्यापार मंडल के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष को मिला प्रमाण पत्र समुदायिक संवाददाता रेयाज आलम की रिपोर्ट रामगढ़वा ।प्रखंड व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर रामगढ़वा में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने बुधवार को प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक पन्ना व प्रमुखपति श्रीकांत दूबे उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष हेतु रामा ठाकुर व 12 सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों में हेतु प्रमोद राम, अजय कुमार यादव, उमेश प्रसाद,रुदल हजरा, हरेंद्र साह, मुस्मात मोहरमिया,मोहनदास, राजेंद्र प्रसाद, संजू देवी, मनीष कुमार सिंह व पुष्पेंद्र तिवारी निर्वाचित घोषित हुए हैं। वही मत्स्य उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद हेतु धनीलाल यादव व किसान उत्पादक संगठन व विपणन सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर क्रांति राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
ब्लास्ट हुए चिमनी को किया गया जमींदोज प्रशासन की मौजूदगी में हुआ जमीनदोज सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर गांव में अवस्थित अपना चिमनी ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त चिमनी को रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार,बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ,व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान की मौजूदगी में क्रेन से जमींदोज किया गया।इसकी जानकारी देते हुए सीओ मणिभूषण कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीते 27 दिसम्बर को नरीरगिर में अवस्थित चिमनी को फुकने के क्रम में ब्लास्ट हो गया था ,जिसमे दस लोगो की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी ।जिसके बाद रक्सौल एसडीओ ने क्षतिग्रस्त चिमनी के आसपास ग्रामीणों को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था ।उसके बाद मंगलवार को जब बड़ा क्रेन प्रशासन को मिला तब चिमनी को ध्वस्त किया गया।