रामगढ़वा पुलिस ने विभिन्न गांव में छापेमारी कर कर पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा पुलिस ने रविवार की सुबह विभिन्न गांव में छापेमारी कर पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।पुष्टि रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने रविवार को दी।
रामगढ़वा। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पचभिडिया गांव में अष्टयाम के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को स्थानीय मुखिया शेख वहाब की पहल पर अधिकारियों ने हल कर लिया। शनिवार की संध्या यह विवाद गांव में एक सार्वजनिक अष्टयाम के दौरान उत्पन्न हुआ था। जिसमें गांव के ही मोहम्मद अंसार ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मो अंसार उक्त धार्मिक कार्यक्रम में लोगों से गाली गलौज करने लगा।इससे गांव में सामुदायिक सद्भावना पर खतरा होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।इस मामले को लोगों ने स्थानीय मुखिया शेख वहाब को इसकी जानकारी दी। मुखिया ने इसकी जानकारी रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को दिया। सूचना पर सीओ मणिभूषण कुमार , थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, आर ओ सतीश गुप्ता ने मामले के समाधान हेतु स्थानीय गणमान्य लोगों उप प्रमुख अरविंद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि झून्नू पांडेय, पूर्व प्रमुखपति विशाल गुप्ता, समिति सदस्य मो आजाद इत्यादि के साथ घटना स्थल पर जाकर दोनों पक्षो को बुलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाँव में सार्वजनिक रूप से अष्टयाम हो रहा था। इसमें गाँव के ही मो अंसार ने विवाद फैलाने की कोशिश की।अष्टयाम में बज रहे लाउड स्पीकर के कारण उलूल जुलूल बोलने लगा। इसके इस कृत्य से मामला बिगड़ने लगा था। लेकिन स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला तत्काल रूप से रुका।इसके बाद अधिकारियों ने सामाजिक रूप से मो अंसार को गलत पाया और इसके लिए डॉट फटकार लगाया। मो अंसार ने सामाजिक रूप से भविष्य में ऐसी गलती नहीं दुहराने के आश्वासन दिया।
रामगढ़वा सीओ ने थाना में लगाया जनता दरबार रेयाज आलम सामुदायिक संवाददाता भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में सीओ मणिभूषण कुमार और थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया |जनता दरबार में भिन्न - भिन्न गावों से फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे | इस दौरान जनता दरबार में कुल सात जमीन विवाद के मामले आए |इन फरियादियों से सीओ और थानाध्यक्ष ने बारी - बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की |तत्पश्चात ऑन द स्पॉट एक मामला का निष्पादन किया गया |वहीं 06 मामलों में प्रयाप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दे दी गई |जमीनी विवाद को लेकर आए सुदामा साह , रामाशिस साह , सर्फदेव राउत , ब्रज बिहारी प्रसाद , मुरलीधर प्रसाद , रामबाबू महतो आदि थे |
कोयला लदे रेल मालगाड़ी के चार बोगी में लगी आग। सामुदायिक संवाददाता रामगढ़वा । हल्दिया पश्चिम बंगाल पोर्ट से नेपाल के लिए रक्सौल आने वाले कोयला लदे रेल माल गाड़ी के चार बोगी में आग लगने से स्थानीय रेलवे यार्ड में अफरा तफरी मच गई। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई। जब आग लगे बोगी रक्सौल रेलवे गुड्स यार्ड के लाइन नंबर आठ में प्रवेश किया। मालगाड़ी के बोगी से निकलते भारी धुँवा को देख रेलवे मालगोदाम में तैनात रेल अधिकारियों ने उच्च रेल अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर तत्काल रेल सुरक्षा बल व अन्य रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तब आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित करके दो दमकल की गाड़ी बुलाई गई व आग लगे चार बोगी में लगी आग वाले कोयले को अनलोडिंग कराई गई। कोयला अनलोडिंग के बाद उसे बुझाया गया। तीन बोगी के कोयला में लगी आग बुझा दिया गया है। जबकि चौथे बोगी की अनलॉडिंग करा कर आग बुझाने का प्रयास जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए माल अधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि उक्त मालगाड़ी में हल्दिया पोर्ट पर कोयला लदाई के बाद उपरोक्त चार बोगी में आग सुलगना आरंभ हो गया था जिसे रास्ते में सीतामढ़ी सहित अन्य स्टेशनों पर बुझाते लाया जा रहा था। घटना में किसी प्रकार की क्षति का विवरण उपलब्ध नहीं हुआ है। कोयला अनलोडिंग के बाद यह स्पष्ट होगा कि बोगी को नुकसान हुआ है या नहीं।
रामगढ़वा पुलिस ने की तिलकहनी व मुसहर टोली में छापेमारी ,छह लीटर शराब बरामद रेयाज आलम सामुदायिक संवाददाता रामगढ़वा ।रामगढ़वा पुलिस ने थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मुसहर टोली व तिलकहनी गांव में रविवार की शाम छापेमारी कर छह लीटर अवैध चुलाई शराब को बरामद किया है ।वही ठंड के मौसम का लाभ उठा कर अवैध कारोबारी फरार हो गए ।छापेमारी में बरामद अवैध शराब को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है ।छापेमारी में सभी कर्मी शामिल थे ।
सीडीपीओ ने की प्रखण्ड कार्यालय में सेविकाओं के साथ बैठक सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा।बिहार सरकार के निर्देश पर आईसीडीएस कन्याओं के जन्म लेने के बाद जन्म पंजीकरण होते ही दो हजार रुपए देगा। यह लाभ अधिकतम दो कन्याओं के जन्म पर ही मिलेगा। सरकार की इस महत्वपूर्ण निर्देश की जानकारी देने के लिए रामगढ़वा सीडीपीओ पूनम कुमारी ने सेविकाओं व अन्य कर्मियों के साथ एक बैठक की। इसमें इन्होंने मुख्यमंत्री के इस निर्देश की जानकारी इनको दिया। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा कन्याओं के जन्म लेने के उपरांत मिलने वाली उक्त राशि के अतिरिक्त तीन हजार रुपए और दिए जाते हैं। कन्या के 1 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर आईसीडीएस इनको दुबारा एक हजार रुपए उपलब्ध कराएगा। इसके बाद उसके संपूर्ण टीकाकरण पूरा हो जाने पर स्वास्थ विभाग दो हजार रुपए देगा।कन्या की आयु 2 वर्ष पूरा होते ही सरकार से इनको पांच हजार रुपए की राशि मिल जाएगी।
रामगढ़वा । जाति आधारित गणना कार्य को लेकर शुक्रवार को रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गणना कर्मियों के बीच प्रगणक किट का वितरण किया गया।इस किट में जाति आधारित गणना हेतु अनुदेश पुस्तिका भाग 1, परिचय पत्र,परगणक के लिए संपूर्ण कवरेज का प्रमाण पत्र और प्रयुक्त अथवा अनुप्रयुक्त सामग्री की सूची, संक्षिप्त मकान सूची, प्रगणक का नजरी नक्शा शामिल है।इनको उपलब्ध कराई गई सामग्रियों को प्रगणक घर-घर जाकर पूरा करेंगे। एक प्रगणक के लिए लगभग 700 वोटर का एक ब्लॉक बनाया गया है। इसके प्रथम फेज में मकान नंबरिकरण मकान व सूची के निर्माण का कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके बाद जाति आधारित गणना होगी। इसके लिए प्रगणक घर-घर जाकर प्रपत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर कार्य करेंगे।
उप प्रमुख ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समीदायिक संवाददाता रामगढ़वा ।रामगढ़वा प्रखण्ड उप प्रमुख अरविंद पांडेय के कार्यालय में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख अरविंद पांडेय ने की ।बैठक के दौरान उप प्रमुख ने बढ़ते ठंड को लेकर अलाव सभी चौक चौराहों पर जलाने का आग्रह सीओ से किया ।वही उप प्रमुख ने पन्द्रहवी से चल रजे योजनाओ की संचालन बढ़िया ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान मनरेगा पीओ अमृतराय कुमार ने कहा की सरकार के तरफ से अभी जीविका का भवन निर्माण प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बनवाया जाएगा ।वही मनरेगा से रामगढ़वा मध्य विद्यालय के पीछे नाला निर्माण मनरेगा के तहत बनवाया जा रहा है।