बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गर्भधारण के बाद किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकों से कराएं जाँच और चिकित्सा सलाह का करें पालन, व्यक्तिगत साफ-सफाई का रखें ख्याल

बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक होने की है जरूरत है। वैक्सीन आने तक मास्क और दो गज की दूरी है जरूरी। कोविड-19 का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं मौसम भी बदल रहा है। त्योहारों का मौसम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में विशेष रूप से सतर्क और सावधान रहना जरूरी है । आपकी सतर्कता ही कोविड-19 से बचाव का सबसे आसान और बेहतर उपाय है। इसके लिए हमें नियमित रूप से मास्क का उपयोग करना होगा। विस्तृत जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर करें क्लिक

मुजफ्फरपुर : कोविड संक्रमण का दौर अभी चल ही रहा है। इसके समाप्त होने अथवा कम होने की सोंच रखना अभी सबसे बड़ी भूल होगी। जब तक इस बीमारी की दवा या टीका नहीं आ जाता हमें बेहद सावधान रहने की जरुरत है। हम घर और मार्केट के अलावा अपने कार्यालय में भी बेहद सावधानी की जरुरत है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा का कहना है कि कोविड 19 का प्रसार गति बहुत तेज है। इसे बचाव के लिए हमें मुख्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और बार-बार हाथों को धोना जरूरी है।

मुजफ्फरपुर : बच्चों के लिए टीकाकरण उतना ही जरुरी है जितना उनके बेहतर भविष्य की कल्पना करना। टीकाकरण विभिन्न गंभीर बीारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए.के पांडेय कहते हैं - जिस बच्चे का टीकाकरण न होता है, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास नहीं हो पाता, जिस कारण वह अत्यधिक बीमार हो सकता है, स्थायी रुप से अक्षम, कुपोषित और जान पर भी बन सकती है। एक बच्चा जिसे इंजेक्शन या दवा पिलाई गई हो टीकाकृत माना जाता है।

बिहार राज्य से संतोष कुमार मंडल ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया है कि बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में वर्ष 2022 शामिल होने वाले 11वीं के छात्र अब पांच नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो को किलिक करें।

बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि 15 अक्टूबर को मनाया जाता है ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे। कोविड संक्रमण के दौरान मास्क के इस्तेमाल के साथ हाथों की नियमित साफ सफाई रखने पर भी जागरूकता बढ़ी है. साबनु पानी से 40 सेकेंड तक हाथों को धोना या इनकी उपलब्धता नहीं होने पर सैनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति लोग सचेत नजर आ रहे हैं. हाथों की साफ-सफाई रखने को लेकर राज्य में यूनिसेफ द्वारा भी अभियान चलाया गया है।

बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यह सत्य है कि अपने अच्छे या बुरे के लिए हम खुद जिम्मेवार होते हैं। कुछ एसा ही कोरोना संक्रमण के संबंध में भी कह सकते हैं। हम जानते हैं कि कोरोना की न तो दवा आयी है और न ही टीका। अगर हम सरकार के बताए नियमों का पालन करें तो निश्चित तौर पर हम कोरोना संक्रमण के बच सकते हैं। ऐसा ही संदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक पोस्टर से दिया है। इस पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है कि अगर एक व्यक्ति बैग लेकर बाहर तो जा रहा है पर साथ में मास्क और सैनिटाइजर भी रखे है। जिसके इस्तेमाल से बाहर जाने के क्रम में कोरोना वायरस से उसकी सुरक्षा होगी।

बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हेपेटाइटिस वायरस से फैलने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है। इससे लिवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस के कुल पाँच प्रकार होते हैं। जिसमें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी एवं हेपेटाइटिस ई शामिल है। इनमें हेपेटाइटिस बी सबसे अधिक खतरनाक एवं जानलेवा होता है। इसकी रोकथाम जन्म के समय टीका देकर की जा सकती है। थकावट, गहरे रंग का पेशाब, पीला मल, पेट में दर्द, भूख का ख़त्म हो जाना, वजन में अप्रत्याशित कमी, त्वचा एवं आँखों का पीला पड़ना एवं गंभीर स्थिति में मुँह से ख़ून की उल्टी जैसे लक्षण हेपेटाइटिस वायरस संक्रमण के होते हैं।

बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना की अग्नि परीक्षा में 2 गज की शारीरिक दूरी बनाकर ही हो सकते हैं हम पास। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं हैl बाज़ार और सभी तरह के निजी व सरकारी कार्यालय खुल चुके हैंl इससे खासकर सड़कों पर और बाज़ार में लगातार भीड़ रहती हैl ऐसे में हमें ज्यादा जागरूक रहने के साथ लोगों को भी जागरूक करना हैl

बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बेहतर सामुदायिक स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करने में जिले में चल रहा ग्रीन चैनल कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। अब आरोग्य दिवस पर ही लाभार्थियों को जरूरी दवाएं मिल जाएंगी। इस प्रोग्राम को केयर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। ये बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने कुढ़नी में शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर ग्रीन चैनल की शुरुआत करते हुए कही।