बिहार राज्य के सोनपुर जिले के सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी में पटना मुख्यालय से आई दर्जनों श्वान दस्ता के डॉग ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर मेलार्थियों को हैरान कर दिया। पटना से आए लेब्राडोर शेरु , रिंगो, प्वजी, सिमया ,लियो, हीरा जैसे आधे दर्जन से ऊपर स्वान दस्ते के डॉग ने आतंकवादी उग्रवादी हमले को रोकने के अलावे संदिग्ध वस्तुओं की खोज करने सहित अपराधियों द्वारा अपराध की घटना के अंजाम देने के बाद किस तरह से प्रशिक्षण ग्रहण प्राप्त डॉग उस घटना तक पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने या संदिग्ध वस्तुओं को खोजती है इसकी भी जानकारी डॉग ने मेलार्थी को दी । डॉग ने अनेक बैग में रखें में से एक बैग से शास्त्र को पहचान की । वही दूसरी ओर मालवे में दबे एक व्यक्ति को डॉग ने किस तरह से खोज कर पुलिस को बताती हैं यह भी मेलार्थी ने देखा । यह कोई मामूली डॉग नहीं बल्कि प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षण दी गई डॉग होते हैं जो अपराधी कितना भी बड़ा क्यों ना हो या छुपाए गए कोई भी सामान क्यों ना कहीं से उसे खोज कर निकालने में डॉग कामयाब हो जाते हैं । डॉग पुलिस पदाधिकारी को उस कांड का उद्वेदन करने में सहयोग करते हैं। अपराध प्रवृति के वैसे लोग कितनी भी काली करतूतें कर ले लेकिन उनकी पर्दाफाश पुलिस किसी ने किसी के सहयोग से उसके काले करतूत के पर्दाफाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है बशर्ते नेक पुलिस पदाधिकारी हो ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों मैं निकिता बढ़िया आप सभी का ध्यान खींचने चाहूंगा नरसिंहपुर जिले के उसे चौराहे पर उसे रोड पर जिसका नाम मुस्कान पार्क चौराहा है यही चौराहा है रोड बनने के बाद से अब तक दुर्घटना का एक बड़ा क्षेत्र माना जाने लगा है जहां पर आए दिन ही दुर्घटनाएं छोटी-मोटी होती है वह हफ्ते में तीन चार या कम से कम दो घटनाएं बड़ी हो ही जाती हैं फिर भी यहां की प्रशासन मौन है ना ही किसी तरह का साइन बोर्ड लगाया जाता है और ना ही किसी तरह का दिशा निर्देश या कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाता है जी तो चलिए आज आप और हम सभी मिलकर एक आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि ऐसी स्थिति को सुधारा जा सके और जहां भी ऐसी स्थितियां बनती हैं उन दुर्घटना वाली क्षेत्र को भी प्रशासन का ध्यान केंद्रित करवा कर वहां पर उचित व्यवस्था करवाई जा सके ताकि आज किसी का अपना एक्सीडेंट की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होकर किसी बड़े दुख में ना जा पाए

गन्ना मिलों का नया पिराई सत्र चालू हो गया है गन्ना मिलो के वाहनों में ओवरलोड गन्ना सड़कों पर कभी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है बावजूद इसके परिवहन विभाग जिला प्रशासन मौन बना हुआ है वही ग्रामीणों में ओवरलोड गन्ना वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है

सरकार के तमाम कर्मी/पदाधिकारी अपने हक और लाभ के लिए अक्सर माँग करते है लेकिन जनहित योग्य सेवाओं की करते है अनदेखी ...

बाहर से आने वालों पर रखी जाएगी नजर, जांच का दायरा बढ़ाने का दिया गया निर्देशकोरोना के नए वैरियंट पर अलर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीपी पांडेय को नेतृत्व में कंट्रोल रूम संचालित गया है। कंट्रोल रूम की मानीटरिंग करने के लिए एपीडमोलाजिस्ट डा. मुबारक अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी भी क्षेत्र में मरीज पाए जाने पर वहां पर फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के ऑक्सीजन लेबल पर रखें नजर अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच में आक्सीजन के स्तर पर नजर रखे। आक्सीजन लेबल की जांच करें। 90 प्रतिशत से नीचे गिरने पर एलर्ट हो जाए और मरीज को हायर सेंटर पर रेफर करें। ताकि उस मरीज को प्रयाप्त मात्रा में आक्सीजन मुहैया हो सके और जरूरत पड़ने पर वेंटीलेटर भी। संतकबीरनगरः  देश में कोरोना के मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने एलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ जिले के स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह से एलर्ट कर दिया गया है। गांव से लेकर शहर तक सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों पर नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना का प्रकोप एक बार फिर देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। नया वैरियंट भी तेजी से पांव पसार रहा है। इसी के बाद पहले केन्द्र और फिर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट किया है। प्रदेश सरकार का निर्देश मिलने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने पीएचसी-सीएचसी के सभी चिकित्सकों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया है। कहा कि सर्दी-जुकाम-बुखार के मरीजों को गंभीरता से लें। सर्दी और बुखार इस कदर हो कि उसे अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आए तो उसकी विस्तृत जांच करें। एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर की जांच के लिए स्वाब का नमूना भी संकलित करें। अस्पताल में मास्क के साथ-साथ ग्लब्स का प्रयोग करें। मरीजों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। एएनएम और आशा के माध्यम से गांव में रखी जाएगी नजरबाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए आशाओं के साथ-साथ एएनम को भी को एलर्ट किया गया है। यदि कोई व्यक्ति गैर प्रांतों से घर लौट रहा है और उसे किसी प्रकार की बीमारी पकड़ रही है तो इसकी सूचना निकट के चिकित्सालय को दें। चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच करेगी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.