Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी समाज में जन्मे क्रांतिकारी भगवान टंट्या भील का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया ग्राम घोल्यापनी व कुसम्या के बिच 500 मीटर ऊंची रानी काजल माता की चोटी पर टंट्या भील कि प्रतिमा पर मल्यार्पण कर ऊनके बलिदान को याद किया गया! यूवाओ और देश वासियों को टंट्या भील के संघर्ष को जानकर उनसे प्रेरणा लेना चाहिए की वे कैसे देश व माटी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले महान क्रान्तिकारी थे और अपनी प्रवाह किए बिना अंग्रेजी हुकूमत को घुटनों के बल ला दिए थे ऐसा कहा जाता था उस समय टंट्या भील का इतना खोप था की अंग्रेज टंट्या भील की कदमों की आहट सुनकर अपना रास्ता बदल लिया करते थे ऐसे महान क्रान्तिकारी के बलिदान को ये देश व दुनियां कभी नहीं भूलेंगे!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम पंचायत उमरिया-बकेली में चार दिनो से बाघ घुसने से लोगो में है बना हुआ है भय। हम आप को बता दे की ग्राम पंचायत उमरिया-बकेली में चार दिनो से लोगो में मौत का भय बार बार गांव में बाघ घुसने से लोग है बहुत परेशान जब की लोगो ने बताया की कई बार वन विभाग के कर्मचारियों को बताने के उपरांत भी नही दे रहे ध्यान जब की हाल में ही उपस्थित वन रक्षक योगेश पांडे वा सोनेलाल उनकी टीम शिवप्रसाद बर्मन मौके पर उपस्थित है लेकिन कोई उपाय नहीं किया गया की बाघ को वा लोगो एवम कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसका कौन होगा जिम्मेवार और लोगो का कहना है की सुबह से चार घंटे होने जा रहे है अभी तक कोई भी रेस्क्यू टीम का प्रयास नही किया गया तो लोगो में भय का माहौल बना हुआ है और लगभग हर दिन दो दिनों से निरंतर घटना हो रही है और वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ विभाग लेकिन प्रशाशन से लोगो की उम्मीद है की वर्तमान में परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जाए और आलस पूर्ण कर्मचारियों के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Transcript Unavailable.