दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि आज के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए हैं जहां पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उसको उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशानिर्देश दी जाएगी

दारौंद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 प्रतियोगिता में अव्वल आए मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि कक्षा सात, आठ एवं नौ के छात्र-छात्राएं पांच फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा बच्चों की सहभागिता के लिए छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। परीक्षा आनलाइन होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार होगा। इस दौरान प्रश्नों की कुल संख्या 25 होगी जो 100 पूर्णांक का होगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन पत्र पांच फरवरी तक भर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में गलत होने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आए बच्चे को तीन हजार एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चे को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। संबंध में सूत्रों का कहना था इस मामले में पीड़िता के बयान पर उक्त आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी।

दरौंदा। प्रखंड की रामगढा पंचायत में लाभुकों का पीएम आवास योजना की जांच बीडीओ दिनेश कुमार सिंह व दरौंदा थाना के एसआई अमित कुमार सिंह ने की। इस संबंध में सूत्रों का कहना था इस दौरान निर्माणाधीन आवास योजना को निर्धारित समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आवास योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह किसी भी स्तर से की गई हो । लापरवाही करने वाले कर्मी से लेकर लाभुकों तक पर कारवाई होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक सोशिला कुंवर, कमलावती देवी, ममता देवी को जल्द आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला जहां आज प्रखंड क्षेत्र में घने कुहासे के कारण ठंड का भी प्रकोप देखा गया प्रखंड क्षेत्र मे घने कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है तथा लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में 10 फरवरी से फलेरिया मुक्त हेतु अभियान चलाया जाएगा इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 10 पर भविष्यफल एरिया मुक्त अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी लोगों को फलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाई जाएगी वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी इन्हें छोड़कर सभी को यह दवा खिलाई जाएगी

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशानिर्देश दी जाएगी

दरौंदा। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि नाबालिग के पिता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि गांव के ही एक अधेड़ ने उनकी पुत्री को बुलाकर बगल के ही घर में ले गए। वह उनके घर में गार्ड का काम करता था । घरवाले उसपर ही पूरी जिम्मेवारी छोड़कर बाहर रहते हैं। उनकी बेटी को घर में ले जाकर उसे जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया है

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर महाचंद्र सिंह ने लोगों से की जनसंपर्क

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के लीला साहब के पोखरा समेरी मुख पथ पर दलन छपरा के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आप घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था कि बाइक चालक लीला साहब के पोखरा से समेरीपथ की ओर जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और रोड किनारे जागी भाग जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक पचरुखी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है