दरौदा प्रखंड क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया रखने वाले बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि विद्युत बिल बकाया रखने वाले तो समय पर विद्युत बिल जमा नहीं करने वाले कनेक्शन काट दिया जाएगा इसको लेकर समीक्षा का कार्य जारी है वही संबंध में बताया गया कि ज्यादा दिन तक विद्युत बिल बकाया रखने वाले तथा विद्युत बिल नहीं जमा करने वालों कोई कनेक्शन काट दिया जाएगा
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड के दरौदा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आए हुए कलाकारों द्वारा होली गीत गाकर सभी को झूम आया गया फागुन महीने के शुरू होने के साथी जगह-जगह होली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है वही होली मिलन कार्यक्रम में आए हुए लोगों द्वारा पारंपरिक होली गीत गाकर खूब जूमा गया तथा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी गई
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं आई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अन्य कई जांच की गई जांच उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई जहां उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया प्रखंड क्षेत्र में आज कई जगहों पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवी वर्ग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके तैल चित्र पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके संबंध में गुणगान किया गया
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज मघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई माघ पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्वहोता है ऐसी मनाता है तथा हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र सरोवर एवं नदियों में स्नान करने के पश्चात आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान पूर्ण करने से घर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या का वास होता है प्रखंड क्षेत्र में आज सुबह से ही लोग माघ पूर्णिमा को लेकर आस्था की डुबकी लगाई तथा दान पुनः किए
Transcript Unavailable.
दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि आज के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए हैं जहां पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उसको उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशानिर्देश दी जाएगी
दारौंद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 प्रतियोगिता में अव्वल आए मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि कक्षा सात, आठ एवं नौ के छात्र-छात्राएं पांच फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा बच्चों की सहभागिता के लिए छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। परीक्षा आनलाइन होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार होगा। इस दौरान प्रश्नों की कुल संख्या 25 होगी जो 100 पूर्णांक का होगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन पत्र पांच फरवरी तक भर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में गलत होने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आए बच्चे को तीन हजार एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चे को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। संबंध में सूत्रों का कहना था इस मामले में पीड़िता के बयान पर उक्त आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी।
दरौंदा। प्रखंड की रामगढा पंचायत में लाभुकों का पीएम आवास योजना की जांच बीडीओ दिनेश कुमार सिंह व दरौंदा थाना के एसआई अमित कुमार सिंह ने की। इस संबंध में सूत्रों का कहना था इस दौरान निर्माणाधीन आवास योजना को निर्धारित समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आवास योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह किसी भी स्तर से की गई हो । लापरवाही करने वाले कर्मी से लेकर लाभुकों तक पर कारवाई होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक सोशिला कुंवर, कमलावती देवी, ममता देवी को जल्द आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया