समष्ठिपुर से कंचन जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर रही है।
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की घरेलु हिंसा से सम्बंधित बातो पर सरकार तक अपनीं राय पहुचाना चाह रही है.इनका कहना है की हमारे देश में सबसे बड़ी समस्या है महिलाओ पर अत्याचार।इसे रोकना बहुत ही जरुरी हो गया है कुछ लोग कहती है महिलाए एकजुट होगी तो अपनी सुरक्षा कर पाएंगी और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को रोक पाएंगी लेकिन ये तब हो पायेगा जब महिलाए घर से बाहर निकलेगी,एक दुसरे से मिलेगी और उससे बात करेंगी पर ऐसा होता नहीं हैऔर अगर कभी वह बाहर निकल भी गयी या किसी से बात कर ली तो उसे बत्चलन समझा जाता है.वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के लिए कुछ नहीं कर पाती है जबकि एक महिला पर हो रहे अत्याचार को एक महिला ही रोक सकती है और यह तब संभव है जब वह अपने पैर पर खड़ी होगी।ऐसी बहुत सी औरते पढ़ लिख कर घर बैठी है और जब उससे पूछा जाता है की उन्हें क्या बनना है तो वह कहती है की उन्हें पुलिस बनना है क्योकि अगर पुलिस में जायेंगे तो हमपर कोई अत्याचार नहीं करे और अत्याचार करने वाले पुलिस को सजा दिलाएंगे।
Transcript Unavailable.
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रही है.
समष्ठिपुर से दिलीप कुमार मयती जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की इनके समुदाय के बच्चे बिलकुल नहीं पढ़ते नहीं है और बच्चो के अभिभावक भी उसपर नजर नहीं देते है,वहां के सबसे बड़ी समस्या यह है की वे बहुत ही गरीब है और बच्चे पढाई भी करते है।
संजीव,समस्तीपुर से बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से जन जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत कर रहे है.
Transcript Unavailable.
जिला समस्तीपुर,से संजीव कुमार ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से शिक्षा पे आधारित एक गीत प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.
बलराम चौरसिया,समस्तीपुर बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की RTE कानून के तहत ये प्रावधान है की बच्चो को निशुल्क पुस्तक वितरण किया जाए परन्तु अभी तक बच्चो को पुस्तक वितरण नहीं किया गया है जिसके कारण बच्चो की पढाई बाधित हो रही है.राजकृत मध्य विधालय में सिर्फ 1-2 वर्ग के बच्चो को ही पुस्तक मिला है और बाकि कक्षा में कोई पुस्तक नहीं दिया गया है जिस कारण बच्चो की पढाई में बाधा हो रही है।
