समस्थिपुर से कंचन जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर रही है।
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गाना प्रस्तुत करना चाह रही है.
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से पैतृक संपति पर महिलाओ का अधिकार के बारे मे कुछ कहना चाह रही है उनका कहना है की महिलाओ को अधिकार मिलना चाहये क्योकि यह रास्ट्र स्तर पर बहुत ज़रूरी है क्योकि अगर संपाति महिलाओ के नाम पर होगी तो उन्हे बहुत सारी सुविधाए मिलेंगी. वे अपनी पैतृक संपति को संभाल कर रखेगी तथा उन्हे लगेगा की उनके पास कुछ तो है और घरेलू हिंसा भी नही होगा तथा संपति बुढ़ापे का सहारा होगा क्योकि आजकल लोग घर से बाहर निकाल देते है और अगर पुरुष शराब पीते है तो वह अपनी संपति को बेच देते है और महिला कुछ नही कर सकती है परंतु महिला के नाम संपति होने से ये सब रुक सकता है और हमारे समाज तथा संस्कृति मे एक नया बदलाव आयेगा. इसके लिए सरकार को चाहये की वह सख़्त क़ानून बनाए क्योकि इससे महिला ग़लत फ़ायदा ना उठा सके.
कंचन कुमारी,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गाना सुनाना चाह रही है.
समस्थिपुर से कंचन जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि सरकार हर एक चीज में महिलाओ को 50% आरक्षण दे।महिलाये किसी भी बात में पीछे नहीं है,हमेशा से महिलाये पुरुषो से आगे ही है,जितना कार्य महिलाये करती है उतना कार्य तो पुरुष भी नहीं कर पाते है।महिलाये आत्मनिर्भर है,वे किसी के सामने अपना सर झुकाने नहीं देंगे,तभी जा कर महिलाओ पर अत्याचार कम होगा।
Transcript Unavailable.
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला को आरक्षण मिलना चाहए इसके बारे मे सरकार से कुछ कहना चाह रही है उनका कहना है की सरकार को महिला को हर छेतर मे 50% आरक्षण देना चाहये,उन्हे पुरुषो के बराबर खड़ा करना चाहये,जितना पुरुष रोज़गार मे है उतना ही महिला को भी रोज़गार मिलना चाहये क्योकि रोज़गार मिलने से वा आत्म निर्भर रहेगी और किसी के सामने सर नही झुकाएंगी और अपने उपर घरेलू अत्याचार नही होने देगी क्योकि महिला जितनी आत्म निर्भर होगी वह अपने उपर अत्याचार नही होने देगी .महिलाए जितनी पढ़ी लिखी है उन्हे उसी के अनुसार रोज़गार दे क्योकि महिला जितना से जितना रोज़गार करेगी वह अपने उपर हुए अत्याचार का निर्भरता से सामना करेगी.
रतन कुमार,समस्तीपुर से बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर रहे है.
Transcript Unavailable.
कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गाना प्रस्तुत कर रही है.
