समस्तीपुर से संजय कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की जिस तरह सरकारी अदि लोगो को रिटायर होने से पेंसन मिलता है ठीक उसी तरह किसानो को भी ये पेंसन मिले।किसानो के फसलो का विमा हो और अनाजो का उचित मुल्य निर्धारित हो,इन सारे मुद्दाओ को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण किसान एक जुट हो और सभी मिलकर उनको चुने जो आपकी मांगे को पूरी करे।

समस्तीपुर से संजय कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की किसान भाइयो,हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहाँ तक की मजदुर के द्वारा उपजाया गया फसल ही पुरे देश खाते है और ज्यादातर लोग कृषि पर ही निर्भर है।यहाँ पर सोचने वाली बात यह है की सभी किसानो के ही अनाज खाते रहे और किसानो की ही स्थिति दयनीय है,बार-बार किसानो को ही ठगा जा रहा है क्यूँ?वास्तव में सरकार की ऐसी योजनाये तो आती है पर किसानो इससे वंचित हो जाते है क्यूंकि उनके पास अपना जमींन नहीं होता है,वे तो दुसरो के खेत पर खेती करते है।यही कारण है की सरकार की योजनाये फेल हो जाती है इसलिए ये सुझाव दे रहे है की सरकार जो भी लाभ दे रहे है सबसे पहले सर्वेक्षण करे फिर जो वास्तव में खेती करते है उसे इस योजना का लाभ दे।

Transcript Unavailable.

समस्तीपुर से संजीव जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की चुनाव धर्म सीमा पर है परन्तु गाओं में विकाश नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है यहाँ एक भी चापानल नहीं है जिससे लोग काफी परेशान है।

Transcript Unavailable.

जिला समस्तीपुर,से संजीव कुमार बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को 50% आरक्षण सरकार द्वारा दिया गया है इसके बावजूद महिला हिंसा काम नहीं हुई है।महिलाओं के साथ लूट और बलात्कार जैसी अमानवीय घटना होती है।महिलाये अत्यंत कस्ट सहती है।पहले महिलाये खुल कर जीती थी और उनका सम्मान किया जाता था। लेकिन अब ने तो कोई महिलाओ का सम्मान करता है और न ऐसे लोग है जो उनका सम्मान करे।महिलाओ को भले ही 50% आरक्षण मिला है लेकिन अभी भी उनके पैरो में बेड़िया बंधी है। आज के ज़माने में महिलाये ANM,आशा साहिया,मुखिया और सेविका है लेकिन वो घर में घूँघट के अंदर रहती है और उनका काम उनके परिवार वाले सँभालते है।महिलाये अपने पत्ति और परिवारवालो का कहना मानती है और पुरुष महिलाओ पर अत्याचार करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते है।महिलाये सृष्टि की रचना कराती है उनका सम्मान करना चाहिए।

जिला समस्तीपुर से गोपाल कुमार बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि काशीपुर के जवाहर ज्योति बाल विकाश केन्दर में एक दिवसीय मिडिया कार्यसाला का आयोजन किया गया।

जिला समस्तीपुर से कल्पना सिंह बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम दे बताती हैं कि हमारे देश में शिक्षा जरुरी है,इस पर सरकार बहुत पैसे खर्च कर रही है लेकिन हमारे यंहा के विद्यालय प्राथमिक स्कुल मोती नगर में शिक्षा की कमी है,स्कुल बहुत छोटा है जंहा किसी भी चीज की सुविधा नहीं है,यहाँ तक की शिक्षक भी एक ही हैं ओए बच्चे की संख्या 226 है लेकिन 90-95 बच्चे स्कुल आते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.