समस्तीपुर से मोहन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बुजुर्गो को ऑनलाइन टिकट पर भी मिलेगी छूट। समस्तीपुर रेलमंडल क्षेत्र के बुजुर्गो के लिए अच्छी खबर है,अब बुजुर्गो को काउंटर में लाइन लगकर टिकटकटाने की जरूरत नही है उन्हें ऑनलाइन टिकट पर भी मिलेगी छूट ,वे ऑनलाइन औऱ अॉफलाइन टिकट भी कटा सकते है। वे भारत में कही से रियायती टिकट कटा सकते है।

समस्तीपुर से अंकिता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रही है, जिसमे इन्होंने कहा है कि बादल भैया अब बहुत हुअा..कीचड़-कीचड़....पानी-पानी...याद सभी को अाई नानी .. इसी तरह की गीत-कविताये अाप भी साझा करे हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।

जिला समस्तीपुर,रवि जी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक फ़िल्मी गीत प्रस्तुत कर रहे है|

जिला समस्तीपुर से संजय कुमार बबलू जी कहते है ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को गावं में आते है चिकत्सा उपलब्द कराने के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है। करोडो रूपय खर्च कर बनाये गए भवन में अच्छे कमरे बने लेकिन अभी तक बेड नहीं लगे है ना मरीज़ो को दवाएं मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी झोलाछाप डॉक्टर की चकर में आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार हो रहे है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी बाँटना चाहते हैं,तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे ।

Transcript Unavailable.

जिला समस्तीपुर से पूजा कुमारी बिहार मोबाइल वाणी माध्यम से बता रही है की 26 मई को नौवें चरण का पंचायत चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए प्रचार जोरो से चल रहा है। प्रचार प्रसार के लिए लोग जी जान से लग गए है दोस्तो अगर आप भी अपने क्षेत्र और समुदाय की बाते हमसे साझा करना चाहते है तो कॉल करे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर.

Transcript Unavailable.

जिला समस्तीपुर से संजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि समस्तीपुर जिला के स्थनीय डाकघर में विगत तीन दिनो से लिंक फेल होने के कारण उसका खामियाजा यंहा के स्थानीय उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है,प्रधान डाकघर होने के बाद भी यंहा लिंक की समस्या बनी रहती है,लगातार लिंक फेल होने के कारण ग्राहको को डाकघर का रुख दूसरी तरफ करना पड़ रहा है,कर्मचारियो का कहना है की सर्वर में खराबी होने के कारण लिंक फेल हुआ है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.