पट्टी जसौली में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पिपरा ने मंगलपुर को हरा दिया कोटवा प्रखंड के पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को वाईएससीसी क्रिकेट मैच के चौथे दिन पिपरा ने मंगलापुर के टीम को 30 रन से हरा दिया , पिपरा की टीम ने टॉस जीत पर कर पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए, जवाब में खेलते हुए मंगलापुर की टीम 14 वे ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रन पर ही सिमट गई , इस प्रकार पिपरा की टीम ने 30 रन से मैच अपने नाम कर लिया , खेल में 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पिपरा के हरिओम कुमार को दिया गया । मैच का अध्यक्ष डिल्लु सिंह,स्कोरर सत्यम सिंह ,अम्पायर मुन्ना सिंह एवं सत्यम कुमार सिंह मौके पर आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह सामिल है।

दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को दक्षता दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 2022 23 का होगा आयोजन सरकार के सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना व निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण बिहार पटना के माध्यम से होना है। दक्ष वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 22-23 खेल प्रतियोगिता का प्रखंड एवं जिला स्तरीय पर आयोजित होगा। प्रखंड में 20 जनवरी तक जिला में 24 जनवरी  से 30 जनवरी तक, प्रमंडल व राज्य स्तर पर मार्च 23 में आयोजित होगा। इसके लिए विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जिले में इस वर्ष कुल 16 खेलों का आयोजन होगा। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, रग्बी तलवारबाजी, बैडमिंटन, ताइकांडो, कराटे, बॉक्सिंग, योगा और क्रिकेट का आयोजन शामिल है। यह आयु वर्ग अंडर 14, 16 और 19 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग में होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय खेल होंगे। प्रखंड को खेल के आयोजन हेतु राशि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खेल के नोडल पदाधिकारी होंगे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के 2 दिनों के अंदर खेलों की खेलवार तीनों वर्ग में अलग-अलग सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा।  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय खेल के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तरीय समिति का गठन करेंगे।

प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जाति आधारित जनगणना का बीडीओ मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया। टिकैता पंचायत में भ्रमण कर सभी घरों का अवलोकन किया। मध्य विद्यालय टिकैता में उन्होंने जाति आधारित गणना में नियुक्त सभी पर प्रगणकों को सभी बिंदुओं पर गृह स्वामियों से डाटा कलेक्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी घरों में सही-सही गणना का कार्य किया जाना है। विभाग द्वारा सभी प्रपत्र में सही-सही आंकड़ों को समाहित करना है। बीडीओ ने घर-घर जाकर लोगों से जनगणना कर्मी का सहयोग का अपील किया। जाति आधारित गणना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही गणना कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि हमारा गणना ब्लॉक है, प्रत्येक गणना ब्लॉक में जितने घर हैं, उन घरों की नम्बरिंग करेंगे और परिवार की संख्या, मकान की संख्या उसके बाद परिवार का जो मुखिया है उनका नाम एवं परिवार में सदस्यों की संख्या अंकित करें। एक भवन के सभी मकानों का अलग-अलग नम्बर दिया जाएगा।  शुद्धता के साथ स्टेप-बाई-स्टेप कार्य हमलोग कर रहे हैं। मौके पर प्रखण्ड स्तरीय कोषांग प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, पर्यवेक्षण जयराम महतो, उमेश चन्द्र प्रसाद, अजय शर्मा, गजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

जिले के 11 प्रखंडों में स्थित विभिन्न पौधशालाओं के फलों की नीलामी होगी। जिसमें आम व लीची सहित अन्य फल शामिल है। फलों की नीलामी वर्ष 23 हेतु विभाग को आवेदन करना होगा। नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्तियों को प्रखंड पौधशालाओं में मोतिहारी, तुरकौलिया, अरेराज, मेहसी  मधुबन, पकड़ीदयाल के लिए पांच हजार व हुसैनी, चकिया, पताही व कल्याणपुर के लिए दो हजार एवं संतति बाग पीपराकोठी के लिए बीस हजार अग्रधन जमा करना होगा। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि डाक के क्रम में दाग के दो क्रमिक बोलियों के बीच न्यूनतम पांच सौ की वृद्धि मान्य होगी। डाक समाप्ति के पश्चात सबसे अधिक डाक वक्ता को छोड़कर शेष डाक वक्ता की जमानत राशि तत्काल वापस कर दी जाएगी। तथा अधिकतम डाकवक्ता को डाक समाप्ति के तुरंत बाद जमानत की राशि के अतिरिक्त शेष संपूर्ण राशि एकमुश्त दो दिनों के अंदर जिला उद्यान कार्यालय में जमा करना होगा। अन्यथा जमानत की राशि जब्त कर ली जाएगी। एवं अगले 3 वर्षों तक नीलामी में भाग नहीं लेने हेतु काली सूची में डाल दिया जाएगा। तथा दूसरे स्थान पर अधिकतम डाक वक्ता को नीलामी कर दी जाएगी। बोली की राशि जमा करने हेतु उन्हें एक दिन का समय दिया जाएगा अगर दूसरे डाक वक्ता भी समय अवधि में राशि जमा नहीं करते हैं तो नीलामी की प्रक्रिया को रद्द करते हुए नीलामी की दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी। बताया कि डाक संतोषजनक नहीं होने पर डाक स्वीकृत अस्वीकृत करने का अधिकार नीलामी समिति का होगा। डाक लेने की तिथि से मंजर या फलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले की होगी। फल के अतिरिक्त वृक्ष पर उनका कोई अधिकार नहीं होगा। विभागीय कर्मचारी को क्षेत्र में कार्य करने आवश्यकतानुसार वृक्षों के सायन लेने का पूरा अधिकार होगा। डाक वक्ता के द्वारा नर्सरी के भागों को किसी प्रकार की क्षति नहीं करना होगा। क्षेत्र के सरकारी संपत्ति का किसी प्रकार की क्षति होने पर नीलामी समिति के द्वारा निर्धारित क्षतिपूर्ति राशि डाक वक्ता को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करना होगा। अन्यथा उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डाक लेने के बाद किसी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप के कारण फलों के बर्बाद होने पर डाक की राशि में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। और ना ही राशि वापस की जाएगी। विभाग द्वारा डाक की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें पिपराकोठी, मोतिहारी एवं कल्याणपुर के लिए 1 फरवरी 23,  मेहसी, चकिया एवं हुसैनी के लिए 2 फरवरी 23, पकरीदयाल व मधुबन के लिए 3 फरवरी 23, अरेराज एवं तुरकौलिया के लिए 4 फरवरी 23 की तिथि डाक के लिए निर्धारित की गई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 17 जनवरी से खुल जाएंगे। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि मौसम पहले से बेहतर होने के कारण स्कूल बंदी को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। हालांकि स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है। डीईओ ने बताया कि 21 जनवरी शनिवार तक सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। पूर्व में 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया था।