Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मंजन छपरा गांव में शुक्रवार की संध्या हुए गोली कांड में पुत्र पर पिता को गोली मारने का आरोप लगाते हुए मां उषा देवी ने शनिवार को मेहसी थाने में आवेदन दिया है। मामले में उन्होंने अपने पुत्र पंकज कुमार सहित दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए बयान में बताया उनके दो पुत्र हैं। बड़ा बाहर कमाता है व दूसरा पंकज घर पर रहता है। वह अक्सर पैसा के लिए अपनी मां व पिता दोनों को मारता पीटता था। महिला ने बताया कि उसका पुत्र पंकज ज़मीन पर किसी से पैसा लिए हुए था। पिता को अक्सर ज़मीन रजिस्ट्री करने का दबाव भी बनाता था। पिता वेद भूषण द्वारा ज़मीन रजिस्ट्री करने से इनकार करने पर जान मारने की धमकी भी दे चुका था। कुछ दिन पूर्व सोये में जान मारने का प्रयास भी किया था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पानापुर प्रखंड के मोरिया पूरब टोला स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में भोजपुरी नाटक माई भइली कसाई का मंचन किया गया . राजकिशोर साह द्वारा लिखित इस नाटक के माध्यम से जय गणेश मेमोरियल नाट्य कला मोरिया के कलाकारों ने एक सौतेली मां द्वारा सौतेले पुत्र पर किये गये अत्याचार एवं अपने पुत्र पर हो रहे अत्याचार को निर्निमेष आंखों से देखते पिता की विवशता का ऐसा चित्रण किया कि उपस्थित दर्शकों की आंखे नम हो गयी . वहीं आदित्य कुमार एवं सचिन कुमार ने अपनी हास्य कला से गमगीन दर्शकों को हंसाया . नाटक में भाग लेनेवालों कलाकारों में भोला कुमार , सुजीत कुमार , आदित्य द्वारा लेखक राजकिशोर शाह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया

बिहार राज्य के जिला सरन से प्रह्लाद मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि सरकार द्वारा नेत्रहीनों को 400 रुपय पेंशन दिया जाता है। बता रहे है कि इतने से पैसे में उनका कुछ नहीं होता है और कई बार तो पेंशन बहुत देर से आती है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बिहार राज्य के सारन जिले के छपरा प्रखंड से सोनी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के साथ साथ बिहार सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए भी त्यारी शुरू कर दी है। इस वर्ष बाढ़ की समस्या से निपटना न केवल प्रशासन, लोगो के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है

Transcript Unavailable.

गुड्डी छपरा से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि GGSS कार्यकर्म बहुत अच्छा लगता है,बच्चो को ये बहुत अच्छा लगता है।