Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

संतोष कुमार मंडल मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड से कहते है कि पिछले दफा जब बिहार की सुखार घोसित किया उस समय लेन देन कर खाते में पैसा लिया बदले में कमिसन दिया किसान सलाहकार को, ये भरस्ट पदादिकारी नही है। जनता है। पिछले साल रासन कार्ड की जांच हुआ तो सरकारी टीचर के पास मिला bpl कार्ड , गरीब को रासन कार्ड ही नही मिला मिला था । कुछ को मिलता हुआ सुसरे महिला को वाढ सदस्य ने दिया था कुछ लेन देन से , आज सर्वे से पता चली तो में गरीब के साथ पहुचा पी डी स दुकान पर डीलर साहब गुस्से में बोला अब मिलेगा । रासन पिछले नही मिलेगा। आकिर क्यों कि जबाब के लिए mo से मिलने का प्लान किया परंतु दिलरबके बेटे ने बोला 3 दिनों में मैं 50 किलो आनाज दूँगा। कुछ गरीब को मेरे सामने दिया ,बहुत खुसी मिला। आज मैं नालंदा में काम करता हु। बृद्धा पेंसन खाते में जाने की बात को लेकर बहुत परेशान थे जनता । जब ग्रामसंगठ न कि बैठक में चर्चा चली । फिर जीविका मोबाइल वाणी के सहयोग से 35 दिदिया को पैसा मिला।

मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपात्ति गॉव की रोड की इस्थिति बहुत खराब है। ग्रामीणों जब रोक तो कुछ दिन काम बंद रहा। जे ई आया और रोड के बीच से नापी किया । जबकि सबको पता होता है कि रोड की बीच मे थोड़ा ज्यादा उची होती है। जनता की बात कौन सुनता है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से संतोष कुमार मंडल जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समाज कल्याण विभाग ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के कूल 273 पद रिक्त हैं। उक्त 273 पद बाढ़हथमलगोला,मोकामा, पालीगंज आदि के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त है।इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य महिला उमीदवार डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकती हैं।बाढ़हथमलगोला परियोजना में कूल 38 पद रिक्त हैं , जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 20 पद और सहायिका का 18 पद, मोकामा परियोजना के तहत कूल 50 पद रिक्त है ,जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 26 पद और सहायिका का 24 पद रिक्त है और पालीगंज परियोजना के तहत कूल 149 पद रिक्त है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 75 पद और सहायिका का 74 पद शामिल है। आंगनबाड़ी सेविका के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक पास और इसके समकक्ष और सहायिका के न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.