• संक्रमण के लक्षण छिपाना साबित हो सकता है जानलेवा • ससमय उपचार और प्रबंधन से कोरोना से मुक्ति संभव पटना/ 22 जून: अनलॉक 1.0 की शुरुआत से ही सार्वजानिक स्थलों पर भीड़ देखी जा रही है. यद्यपि सरकार ने आम लोगों से सामाजिक दूरी एवं मास्क के इस्तेमाल को लेकर निरंतर अपील भी कर रही है. लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर अभी पहले से कहीं अधिक सतर्क होने की जरूरत है. महामारी के इस दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनमे संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद भी वे चिकित्सीय सलाह लेने से बच रहे हैं. यह स्थिति खतरनाक है. इससे संक्रमित की जान के खतरे के साथ परिवार एवं आस-पास के लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद