कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे आसान व सरल उपाय खुद के द्वारा इससे बचाव के निर्देशों का पालन करना है. इससे न सिर्फ आप खुद को, बल्कि आपने परिवार व आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. कोरोना जैसी भयावह महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसका पालन करना हर किसी का कर्तव्य है. इसके द्वारा आप देश में फैले महामारी को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं.विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे।