• अशिक्षा व जागरूकता की कमी के कारण लोगों में फैल रही अफवाह • जगह-जगह लोगों द्वारा की जा रही है पूजा-अर्चना • अफवाहों से बचें, सामाजिक दूरी अपना कोरोना को भगाएं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के अफवाहें फैलायी जा रही है। अब सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई गयी एक अफवाह ने कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को माता देवी का दर्जा दे दिया हैं। इतना नहीं कहीं-कहीं गांव में लोगों द्वारा कोरोना को देवी मानकर पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। यह केवल एक मिथक है और समुदाय में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता की कमी को स्पष्ट रूप से उजागर करता है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर करें क्लिक। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद