वैश्विक महामारी करो ना भारत के कारण आज लवदा उनके हमें 22 फायदे नजर आ रहे हैं पहला फायदा चिलचिलाती धूप गर्मी से राहत अभी कमोबेश हर हफ्ते बारिश के साथ मौसम सुहावना होता जाता है इतना ही नहीं चिड़िया चुनमुन भी होकर उड़ती दिखाई दे रही है यहां तक कि प्रवासी पक्षियों का भी आना-जाना बढ़ गया है गंगा जमुना जैसी नदियां भी निर्मल हो चुकी है और ओजोन परत का छेद भी दिनोंदिन दुरुस्त होता ही जा रहा है अभी कुछ दिन और हम अगर ऐसो आराम की आदतों से पूरी बना ले तो शायद प्रकृतिक पुराने रूप में सामने आ जाएगा दूसरा फायदा यह है कि परिवार में सामंजस्य बढ़ने लगा है लोन की वजह से लोग घरों में है जिसके कारण उन्हें अपने अपने परिजनों के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताने का मौका भी मिल रहा है इससे उनमें आपसी सामंजस्य भी बढ़ता ही जा रहा है विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर क्लिक करें और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ अधिक जानकारी के लिए 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी-बड़ी खबर सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड करें धन्यवाद