• अधिक तापमान से नहीं होगा कोरोना के संक्रमण से बचाव • नवजात का स्तनपान रखें जारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है. लोगों को अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी है. पिछले कुछ दिनों से मौसम ने भी करवट ली है और आमूमन सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री अथवा इससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे समय में लोगों को डीहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की समस्या आम हो जाती है और कुछ लोगों को चक्कर आना अथवा मूर्छित हो कर गिर जाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद