समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर बाजार में शुक्रवार की देर संध्या प्रशासन की पूरी टीम ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक। बता दें कि देश में इस समय करोना वायरस से फैलने वाली घातक बीमारी तेजी से पांव पसार रहे हैं। सरकार का हर प्रयास विफल साबित होते नजर आ रहा है। इस संकट की घड़ी में सिर्फ एक ही प्रयास से लोग इस बीमारी को दूर भगा कर सकते हैं। वह है लॉक डाउन का पालन करना। साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखना। इसी को लेकर प्रशासन की पूरी टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर करोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। फ्लैग मार्च में विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, विभूतिपुर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र, विभूतिपुर थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र भारती के साथ-साथ पुलिस की पूरी टीम के अलावा कल्याणपुर उत्तर पंचायत के मुखिया पति विद्यानंद विद्यार्थी ,जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, सतेंद्र कुमार यादव आदि शामिल थे। साथ ही देखा गया कि इस फ्लैग मार्च में शामिल लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे थे।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।