14, मई, 2020, मधुबनी: डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड सेंटर के क्वारंटाइन सेन्टर का भ्रमण करने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी क्वारेंटाइन केन्द्र पर रह रहे लोगों को दी जानेवाली सुविधाओं का भी जांच करने का निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में क्वारंटाइन सेन्टर पर शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित योगाभ्यास कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने निदेश दिया है कि जिन व्यक्तियों का 14 दिन क्वारंटाइन सेन्टर में हो गया है, उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने हेतु भेजना की कारवाई करें। प्रखंडों में जहां कोविड-19 का सैंपल लिया जाता है, उसके लिए हेल्थ क्वारेंटाइन बनाये जाने का भी निदेश दिया गया है।