[डब्लू पंडित] गिद्धौर प्रखंड के गांधी आश्रम बनझुलिया के निकट अवस्थित गंगरा गाँव निवासी 51वर्षीय रमेश रावत उर्फ चुटरी रावत का आज सुबह अचानक मौत हो जाने की वजह से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ रही है! मौत की मुख्य वजह एवं विस्तार पूर्वक खबरों के लिए ऊपर ऑडियो पर क्लिक करें ! धन्यवाद
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सरसा से सुभाषा की बातचीत गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू देवी से हुई। मंजू देवी कहती है कि उनका 55 साल की उम्र है। उनका श्रम कार्ड नहीं बना है
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत से सुभाषा की बातचीत गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से नूतन देवी से हुई। नूतन देवी कहती है कि बेटी पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन करने के साथ अन्य लड़कियों को शिक्षित कर सकती है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत से सुभाषा की बातचीत गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता कुमारी से हुई। संगीता कहती है कि बेटी शिक्षा प्राप्त कर अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करती है। ससुराल में भी समझदारी से रहती है ,देश का नाम रोशन करती है।
बिहार राज्य से सुभाषा की बातचीत गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से माला देवी से हुई। माला देवी कहती है कि उनकी उम्र 50 वर्ष है। उनके पास ई श्रम कार्ड नहीं है। वो जल्द ही ई श्रम कार्ड बनवाएगी।
बिहार राज्य से सुभासा की बातचीत गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचा देवी से हुई। पंचा देवी कहती है कि उन्होंने ई श्रम नहीं बनवाया है क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। इसे बनवाना ज़रूरी है तो वो अब इसे बनवाएगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 28 अक्टूबर तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से छोटू कुमार पंडित जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले छोटू जी के द्वारा एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था जिसमे उन्होंने ने बताया था की उनके श्रमिक कार्ड में कुछ त्रुटि है, जिसे वह सुधरवाना चाहते है। मोबाइल वाणी पर चर रहे खबर को सुनने के बाद छोटू जी को यह जानकारी मिली की श्रमिक कार्ड के कैंप में जा कर श्रमिक कार्ड में हुई गलती को सुधरवाया जा सकता है। जानकारी मिलने के बाद छोटू जी ने अपना श्रमिक कार्ड सुधरवा लिया है। जिसके लिए वह मोबाइल वाणी को धन्यवाद देना चाहते है
चरित्र प्रमाण पत्र एक नवंबर से आसानी से बनेगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें