बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरासरया प्रखंड से राहुल कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है,की मैं तमिल नही जानता था तो मुझे बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। मैं शुरू में जब वहा गया तो रहने,खाने,पानी और अच्छे काम का समस्या हुआ। लेकिन मैं उन से रिलेशन बना कर धिरे-धिरे तमिल सीखा,और अब हमारी दिकते कम हुई।
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम कहा कि होली हिन्दुओं का पर्व है और यह साल में एक बार ही आता है। इस होली में महिलायें अपने अपने घरों में पकवान बनती है। साथ ही बच्चे रंग और अबीर के साथ खेलते है। बड़े बुजुर्ग लोग गीत संगीत का कार्यक्रम कर होली का आनंद लेते है। मीना देवी कहती है कि कुछ लोग ऐसे है जो होली को बेरंग करने में लगे है। कुछ लोग शराब का सेवन कर गाली गलौज करना, मारपीट करना और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना ये सभी होली के रंग को बेरंग कर रहे है। मीना देवी ने कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के साथ कोई भी घटना करते हुए पकड़ाते है, तो उन पर कार्रवाई होगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गुजरात मे हो रहे श्रम अत्याचार को लेकर,जो बात कहि गई,शायद नया अंदाज में ,हमारे समाज मे इस तरह सोचने वाले दीदी भी है हमे आज महसूस हुआ कि बिहार के सम्मान के खातिर सभी को एक जुट होंकर लड़ना पड़ेगा
Transcript Unavailable.