चंपारण, यहां के प्राकृतिक नजारे जितने खूबसूरत हैं उससे कहीं ज्यादा समृद्ध है यहां का इतिहास. चंपारण वह धरती है जहां भारत महात्मा गांधी ने 1917 में किसानों को शोषण से मुक्त करवाने के लिए सत्याग्रह शुरू किया था और यह जगह ऐतिहासिक हो गई. लेकिन दशकों बाद एक बार फिर चंपारण नए सत्याग्रह के लिए तैयार है. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि यह कौन सा सत्याग्रह है...? सुनिए और हिस्सा बनिए नेटिव पिक्चर संस्था और ग्रामवाणी की संयुक्त मुहिम का

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हमारे देश में गर्मी का मौसम आते ही जल का स्तर घट जाता है और ऐसे में लोगों को पेय जल की पुर्ति के लिए बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ता है।हर व्यक्ति बोरिंग कराने मे सक्षम नहीं होता इसलिए घर के कामों के लिए भी लोग 20 लीटर वाले जार के पानी से काम चलाने पर विवश हैं।सरकार हर घर जल की व्यवस्था के लिए पहल तो कर चुकी है।लेकिन धरातल पर इसका असर अब भी पुर्ण रूप से नहीं दिखता।अगर हमारी सरकार,नगर और पंचायत सजग हो जाए और दृढ़तापुर्वक इस कार्य के तहत पर्याप्त संख्या में बोरिंग या हर घर जल योजना को लागु कर दे तो लोगों को पर्याप्त जल भी मिल जायेगा।इसके साथ ही गुणवत्ता के नाम पर बिकने वाले बोतल बंद पानी का उपयोग ना कर के हमें पश्चिमी सभ्यता से भी मुक्ति मिलेगी।

बिहार राज्य के सिकंदरा जिला से संवाददाता विजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा की जिस तरह से लोग पानी को जरुरत से ज्यादा खर्च कर रहे है। उससे तो आने वाले समय में लोग पानी के लिए तरस जायेंगे। कहीं पर लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे है और उन्हें पानी का इस्तेमाल करने के लिए पानी को खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की जिस तरह से हम गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहे है। अगर हम पानी उस पानी को साफ रखे और ज्यादा खर्च न करे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी के दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कुछ ऐसे देश है, जिनके शहरो में एक एक बूँद पानी के लिए तरस रहे है। इसलिए पानी का इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर करे

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो गिरिडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह प्रखंड के अंतर्गत गायछन्दा पंचायत के गावँ पिरो टोला भवाहटाढ़ में हीरालाल महतो के घर के समीप एक चापानल है ,जो दो महीने से खराब थी। ग्रामीणों ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से उक्त चापाकल की मरम्मति करवाने की मांग की थी। चापाकल मरम्मति की समस्या की खबर, बोकारो मोबाइल वाणी पर प्रसारित कराया गया और उस खबर को अधिकारीयों तथा आमजनों के मोबाइल में भेज कर सुनाया गया। मोबाइल वाणी पर खबर का प्रसारण होने के ठीक तीसरे दिन मिस्त्री भेज कर चापाकल की मरम्मति करवा दी गई।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड से नरेश आनंद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से,दीवानी टोला निवासी संजय मंडल से साक्षात्कार लिया। जिसमें संजय मंडल ने बताया कि खबर का प्रसारण होने के बाद, जे ई के कार्यपालक अभियंता ईश्वरी प्रसाद द्वारा चापाकल निर्माण काम का आबंटन किया गया ।साथ ही इन्होने कहा कि यह सौ वर्ष पुराना धार्मिक स्थान है ,जहाँ पानी की बहुत किल्लत थी। इस धार्मिक स्थान पर पूजा करने आने वाले ग्रामीणों और महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था।लेकिन अब खबर का प्रसारण मुंगेर मोबाइल वाणी पर होने के बाद चापाकल का निर्माण कराया जा रहा है,जिससे अब ग्रामीणों तथा महिलाओं को पानी की किल्लत की समस्या से निजात मिलेगी।

Transcript Unavailable.

सिकंदरा प्रखंड के भाजपा के प्रखंड महामंत्री रंजीत केशरी जोशी जी ने 2फरवरी को भारत के उपभोगता मंत्री ,जमुई सांसद चिराग पासवान ,जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को पेयजल की समस्या हेतु जलमीनार की मांग की है