सिकंदरा प्रखंड के सभी संकुलो में वार्षिक मूल्यांकन हेतु कॉपी की जाँच चल रही है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के सिकंदरा जिला से संवाददाता विजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार प्रारंभिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार होने के बाद भी स्कूलों की दसा खराब है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार शिक्षकों और स्कूलों के जरूरतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। साथ ही प्राप्त सर्वेक्षण रिपोर्ट को नवीन पुरस्कार अर्थशास्त्री आमत्य सेन ने पटना में जारी किया। बिहार के कई प्रारंभिक स्कूलों में आज भी शिक्षकों के पढ़ाने और विद्यार्थियों के सिखने का अस्तर बहुत कम है। जिस कारण से बिहार में पढ़ रहे विद्यार्थियों पर उम्मीद कैसे करे।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से शुभम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर के कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर में दसवीं का एडमिट कार्ड निर्गत करने के लिए स्कूल प्रसाशन बच्चों से एक सौ पचत्तर रूपये का गैरकानूनन शुल्क वसूल रहे है।उसके बाद संवाददाता शुभम कुमार ने इस मुद्दे पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार से बातचीत किया।उस बातचीत के दौरान प्रधानाध्यापक ने खुलकर इस गैरकानूनन शुल्क का समर्थन किया।इस बात को मुंगेर की आवाज पर प्रसारित किया गया और मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल फॉरवर्ड भी किया गया।परिणामस्वरूप विद्यालय प्रसाशन ने ग़ैरक़ानूनन शुल्क लेना बंद कर दिया तथा जिन जिन छात्रो से शुल्क लिया गया था, उन्हें वापस भी कर दिया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक ------------------------------------------- सिकंदरा( निस ) प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र लहिला में शुक्रवार को संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया !वही संकुल समन्वयक अमित कुमार सविता ने सभी संकुलाधीन विधालय के प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आदेशानुसार विधालय को प्राप्त सभी मदो को राशि जिसमे पोशाक,छात्रवृति ,नेपकिन सहित सभी योजनाओ की राशि 4 फरबरी तक बैंक में एडवाइस जमा करे ताकि ससमय लाभुकों के खातों में राशि हस्त्रान्तरित हो सके अगर बैंक द्वारा नहीं जमा की जाती है तो इसकी लिखित सुचना प्रखंड संसाधन केंद्र के साधनसेवी को अवश्य दे ! इस बैठक में संचालक सह उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सिंह ,मध्य विधालय पिरहिंडा के प्रधानध्या पक शम्भुनाथ केशरी ,उत्क्रमित मध्य विधालय पोहे के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ,रंजन ,सुशिल कुमार ,नंदन कुमारी ,अर्चना कुमारी ,नीलम कुमारी सहित सभी प्रधानाध्या पक उपस्थित थे !