उमरिया का निवासी मिस्टर शिव कुमार यादव।विकलांगों के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है।दृष्टिहीन भाइयों को नही बताया जाता कि वह मुख्यमंत्री पोर्टल कहां पर होता है?या ग्रामीण क्षेत्र में होता है?या नांददड़ में या जिले में ?बता देने की कृपा करें?

मेरा नाम गौरव पांडेय है।मैं 100 परसेंट ब्लाइंड पर्सन जिला गोपालगंज राज्य बिहार से बात कर रहा हूँ।जो डिसेबिलिटी का रेलवे का ई कार्ड बन रहा है,उसमे डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट जरुरी है क्या ?

ई-श्रम कार्ड जो बने हैं इसका क्या लाभ है ?

आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना है तो कैसे होगा ?

मनरेगा का लाभ लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?धन्यवाद

ये बताने की कृपा करेंगे किन किन विभागों में पीडब्लूडी कोटा आरक्षण का लाभ है ?जय हिन्द जय भारत

अगर रेलवे कम से कम सर्टिफिकेट जिसको बोलते हैं वो वाला अगर एक्सपायर हो जाता है तो डक्यूमेंट लगता है।इसको अगर दे कर के रेलवे काआईकार्ड हमलोग अप्लाई करवाना चाहेंगे तो रेलवे का आईकार्ड अप्लाई हो सकता है या नही ?

मेरा नाम ज्योति राम राठौर,डिस्टिक जालौन।ब्लेड सर्जना से बात कर रहा हूँ।और हमारा मतलब ये है कि यूडीआईडी कार्ड जैसे बनवाना है। नय नियम के अनुसार।ुस्लि बनवाने की प्रोसेस क्या है

- इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। - पीएफ खाता कैसे खोलें - प्रधानमंत्री शौचालय योजना क्या है

मेरा नाम विनय कुमार पाल,स्टेट यूपी डिस्ट्रिक्ट बहराइच से काम कर रहा हूँ।मनरेगा हेल्पलाइन का नंबर चाहिए