Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सी ब्लॉक कुशल सिनेमा के पास अवेध पार्किंग से परेशान है लोग

Transcript Unavailable.

सरकारी किरान खींची रोड पर से गाड़ी

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हरनाम पैलेस तार सैनिक ने कर रखा था अवैध कब्जा दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी डीडीए ने सालों से कब्जा कर बनाए गए शॉपिंग कंपलेक्स शोरूम दुकान और मकान पर शनिवार को बुलडोजर चला दिया भारी पुलिस और सैनी बालों की मौजूदगी में डीडीए की टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की बताया जा रहा है कि गोकलपुरी में वजीराबाद रोड पर अवैध रूप से बनाए गए बिल्डिंग के ऊपर कारवाई की गई है डीडीए अपनी जमीन को खाली करने का प्रयास कर रहा था लेकिन राजनीतिक और कानूनी आरक्षणों की वजह से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी शनिवार रविवार सोमवार मंगलवार इन चारों दिन डीडीए का जेसीबी बराबर चल रहे हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं गोकलपुरी थाना क्षेत्र मीत नगर के पास वजीराबाद हाईवे पर डीडीए के चले बुलडोजर बुलडोजर लगभग 10 से ज्यादा थे जो के लगभग तीन दिन से बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को तोड़ रहे हैं मालूम करने पर पता लगा कि यहां पर अवैध तरीके से यह मकान में शोरूम बनाए गए थे इस शोरूम में सभी कंपनियों की कार बिकती थी अलग-अलग शोरूम में अलग-अलग कंपनियों की कर बिकती थी यह शोरूम लगभग 5 मंजिल बनाए गए थे डीडीए की जमीन पर मकान मालिक ने वे शोरूम बनाकर मोटी रकम शोरूम वालों से वसूल कर रहे थे जब डीडीए इनको नोटिस कर रहा था तो डीडीए को नोटिस की तवज्जो नहीं दे रहे थे डीडीए बराबर इस पर अपना काम कर रहा था शनिवार की दोपहर अचानक 10 से ज्यादा जेसीबी मशीन और 10 जिप्सी भर के पुलिस के जवान आ गए और आनंद-फानन में उन शोरूमों को खाली कराया गया और उन शोरूमों को जेसीबी की मदद से तोड़ना चालू कर दिया गया लगभग दो दिन बीत चुके हैं और आज भी थोड़ा-थोड़ी का काम बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा तुड़ाई की जा रही है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी के खजूरी थाना क्षेत्र इलाके में इतवार का बाजार लगने से पूरे इलाके में लग जाता है जाम जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या होती है बाजार इस कदर भर जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है जिसको लेकर खजूरी थाना के sho वे दिल्ली पुलिस के जवान आंख मुछ के उगाई करते हैं अगर कोई अनहोनी हो जाए तो फायर की गाड़ी या एंबुलेंस इस बाजार में होकर कॉलोनी के अंदर नहीं जा सकती जब के खजूरी पशते रोड से श्री राम कॉलोनी वे सोनिया विहार जाने का रास्ता है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाले के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत छात्र उत्तरी जोन के आज 14 दिसंबर 2023 को नाले वे रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पटरी वालों को जेसीबी मशीन द्वारा आज हटा दिया गया और साथ में एमसीडी के दो ट्रक भी मौजूद रहे जिन दुकानदारों ने रेडी वे पटरी वालों ने समान अपना रोड पर रखा हुआ था वह सब भर के ले गए