कोई दुःख ना कोई गम हो, सभी सुख सुविधा से सम्पन्न हो! दिल न किसी का टूटे , साथ ना किसी का छूटे ! चारों तरफ खुशियां ही खुशियां हो, ये काश साल 2025 ऐसा हो..!! दोस्तों , आइए ..नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और सपनों के साथ करें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए स्वयं को चुनौती दें। मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस कार्यक्रम में एक परिवार बात कर रहा है कि कैसे बढ़ती गर्मी से बचा जाए। वे चर्चा करते हैं कि शहरों में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए, पानी बचाना चाहिए, और लोगों को इन बातों के बारे में बताना चाहिए। और सभी को मिलकर अपने आसपास की जगह को ठंडा और हरा-भरा बनाकर रखना चहिये