फरीदाबाद से शिवानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ये ईएसआई में अपना अल्ट्रासाउंड करवाने गई थी,तो ईएसआई वालों ने बहुत लम्बी डेट दे दी थी। परेशान होने के बाद मज़बूरी में प्राइवेट डिलीवरी करवानी पड़ी
फरीदाबाद से कंचन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में लम्बी डेट दी जाती है और दवाइयां भी बाहर से लेने के लिए लिखी जाती है। बहुत दिक्कत होती है।
अवंतिका ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी बेटी के ईलाज के लिए ईएसआई में बहुत लम्बी डेट दे दी गई थी। इस वजह से ये ईएसआई में जाना पसंद नही करती हैं। सारी दवाइयां बाहर से लेती हैं।
श्रमिक विहार से कंचन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पास ईएसआई कार्ड है। इनको अपने बच्चे का टेस्ट करवाना था। मगर बहुत लम्बी लाइन में लगने से हालत खराब हो गई और प्राइवेट हॉस्पिटल में टेस्ट करवाना पड़ा
फरीदाबाद से नीली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने ईएसआई में अप्लाई किया है। मगर वहां डाक्टर से मिलने में बहुत समय लग जाता है और अल्ट्रासाउंड की लम्बी - लम्बी डेट दी जाती है। जिससे हमारा काम नही होता है
फरीदाबाद से श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पास ईएसआई कार्ड है। एक बार ये दवा लेने गई हुई थी,तो वहां लम्बी लाइन थी। अब वहां दवाई लेने नही जाती हैं
श्रमिक विहार से पूनम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में दवाई नही दिया जाता है। कोई न कोई बहाना बना कर दवा बाहर से लेने के लिए बोला जाता है। टेस्ट भी बाहर से करवाने के लिए बोला जाता है। जब बाहर से ही इलाज करवाना पड़े तो ईएसआई का क्या लाभ है ?
फरीदाबाद से सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पास ईएसआई कार्ड है। मगर डॉक्टर दवा देने में बहुत मुश्किल कर देते हैं।बाहर से दवा लेने के लिए लिखते हैं।एक बार इनके बेटे का सिटी करवाना था। मगर उसके लिए लम्बी डेट दी गई थी। इस वजह से प्राइवेट में करवाना पड़ा
फरीदाबाद से सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पास ईएसआई कार्ड है। मगर ईएसआई में डाक्टर कुछ असुविधा बता कर दवाइयां नही दे रहा है। अल्ट्रासाउंड के लिए डेट दिया गया। मगर अब डाक्टर बोल रहा है कि ईएसआई अभी नहीं बना है
फरीदाबाद से पूनम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको ईएसआई में लम्बी लाइन लगनी पड़ती है। सारा दिन दवाइयों के लिए लाइन में लगना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड के लिए भी लम्बी तारीख दी जाती है।